Varanasi: यूपी में दर्दनाक हादसे; सोनभद्र और देवरिया में तेज रफ्तार ने ली 3 जानें, 1 की हालत गंभीर

मंगलवार देर रात उत्तर प्रदेश के सोनभद्र और देवरिया जिलों में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पहली घटना सोनभद्र में हुई, जहां एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी, जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी दुर्घटना देवरिया में हुई, जहां एक ट्रक ने बाइक सवार मजदूर को टक्कर मार दी, जिससे उसकी जान चली गई।

Road Accidents in Sonbhadra and Deoria

सोनभद्र और देवरिया में सड़क हादसे

Varanasi News: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र और देवरिया जिलों में मंगलवार देर रात दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। सोनभद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के परासी पांडेय गांव के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार तीन युवकों को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में दो युवकों, चंदन तिवारी और राजेश, की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे युवक चंदन पांडेय को गंभीर चोटें आई हैं और उनका इलाज जारी है।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अनिल कुमार के अनुसार, तीनों युवक पन्नूगंज के पचोखर गांव के निवासी थे और शाहगंज से रॉबर्ट्सगंज लौट रहे थे, तभी देर रात यह दुर्घटना हुई। मृतकों के परिजनों ने आरोप लगाया है कि यह टक्कर जानबूझकर मारी गई थी, हालांकि पुलिस ने फिलहाल इसे एक दुर्घटना मानते हुए जांच शुरू कर दी है। एएसपी कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जरूरी साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं और जांच के निष्कर्षों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

वहीं, देवरिया जिले के देवरिया-रुद्रपुर मार्ग पर स्थित काली मंदिर के पास मंगलवार देर रात एक ट्रक ने बाइक सवार मजदूर को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 45 वर्षीय लल्लन निषाद के रूप में हुई है, जो सुरौली थाना क्षेत्र के तिवई टोला बिंदवलिया गांव का निवासी था। पुलिस के मुताबिक, लल्लन निषाद देवरिया में काम करने के बाद बाइक से घर लौट रहा था। रास्ते में पाइपलाइन निर्माण कार्य के चलते सड़क किनारे खोदे गए गड्ढे के कारण उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई, और इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। दोनों घटनाओं के संबंध में पुलिस जांच कर रही है।

(इनपुट - भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वाराणसी (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nilesh Dwivedi author

    ऐतिहासिक महत्वों, धार्मिक स्थलों, वनजीवों और प्राकृतिक सुंदरता के ल‍िए प्रसिद्ध महाराजगंज जिले का निवासी हूं। पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो मैंने भारत की ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited