Kolkata Blast: कोलकाता में मिला लावारिस बैग, जांच के दौरान हुआ ब्लास्ट; एक शख्स घायल
कोलकाता में एक लावारिस बैग मिला। बैग की जांच के दौरान उसमें धमाका हो गया। धमाके में एक व्यक्ति घायल हो गया है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सांकेतिक फोटो।
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में जांच के दौरान एक बैग में धमाका हो गया। धमाके में एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर करीब दो बजे तलतला पुलिस को एक संदिग्ध बैग की सूचना मिली थी, जिसके बाद बैग की जांच की गई।
जांच के दौरान हुआ धमाका
जांच के दौरान ही बैग में धमाका हो गया। धमाके में कचरा बीनने वाला जख्मी हो गया, जिसे एनआरएस मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। बताया गया कि ब्लोचमैन सेंट और एसएन बनर्जी रोड पर एक प्लास्टिक बैग रखा हुआ मिला था। पास से गुजर रहे व्यक्ति ने बैग के पास गया तो वह ब्लास्ट कर गया।
कूड़ा बीनने वाला घायल
पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोट उस समय हुआ, जब वह (कूड़ा बीनने वाला व्यक्ति) ब्लोचमैन स्ट्रीट और एसएन बनर्जी रोड के चौराहे पर ‘प्लास्टिक के एक बैग के पास’ खड़ा था। अधिकारी ने कहा कि घायल व्यक्ति की पहचान 58 वर्षीय बापी दास के रूप में हुई है, जो एसएन बनर्जी रोड के बगल में एक फुटपाथ पर रहता है। वह कूड़ा बीनने का काम करता है।
उन्होंने बताया विस्फोट में घायल व्यक्ति की दाहिनी कलाई में चोट आई है और उसका इलाज नील रतन सरकार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में किया जा रहा है। अधिकारी ने कहा, “इलाके की घेराबंदी कर दी गई और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा। दस्ते ने बैग और आस-पास के इलाके की जांच की।”
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
Devshanker Chovdhary author
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें
End of Article
संबंधित खबरें
कुत्ते को भी मिलेगा स्वर्ग! अंतिम संस्कार से लेकर तेरहवीं तक का इंतजाम; जानें क्या है माजरा
Delhi CM House: सीएम हाउस में शिफ्ट हुईं दिल्ली CM आतिशी , कर्मचारियों के साथ की पहली मीटिंग
Greater Noida में दूषित पानी पीने से 300 लोग बीमार, अधिकारियों पर NGT की गिरी गाज
कैफे के अंदर हो रहा था गंदा काम! 50 युवक-युवतियां लड़ा रहे थे...
जेवर एयरपोर्ट पर एक्सपोर्ट हब स्थापित करेगी योगी सरकार, कृषि उत्पादों के निर्यात को मिलेगा बढ़ावा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited