House Collapsed in Saraikela: टाटा स्टील के आवासीय परिसर में बड़ा हादसा, 16 मकान हुए जमींदोज, राहत-बचाव कार्य जारी
House Collapsed Tata Steel Residential Complex: झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले में टाटा स्टील के आवासीय परिसर में स्थित 16 मकान अचानक जमींदोज हो गए हैं। इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है। फिलहाल राहत-बचाव कार्य किया जा रहा है।
House Collapsed in Saraikela: झारखंड के सरायकेला खरसावां जिला एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां टाटा स्टील के आवासीय परिसर में एक बड़ा हादसा हो गया है। बताया जा रहा है सरायकेला खरसावां जिला के गम्हरिया स्थित टाटा स्टील की अनुषंगी इकाई टायो रोल्स मिल के आवासीय परिसर स्थित एक फ्लैट सोमवार को जमींदोज हो गया। इस घटना के बाद टायो आवासीय परिसर में अफरातफरी मच गई। गनीमत यह रही की इस घटना में कोई जान-माल की कोई हानि नहीं हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही टाटा स्टील के पदाधिकारी और गम्हरिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है।
जानकारी के अनुसार, टायो कंपनी के बंद होने के बाद इसके आवासीय परिसर में केवल वह कर्मी रह रहे थे, उन्होंने अपना सेटलमेंट कंपनी से नहीं लिया है। वह और उनके परिवार के लोग फ्लैट में रहे थे। लेकिन संभावित खतरे को देखते ही मकानों को पहले की खाली करवा लिया गया था। यही कारण है कि जमींदोज होने के दौरान कोई हताहत नहीं हुआ है। एक अधिकारी ने बताया कि कंपनी स्तर पर सभी फ्लैट्स को पहले ही कंडम घोषित कर किया गया था। हादसे के बाद कंपनी के पदाधिकारी मामले पर कुछ बोलने से बचते दिखाई दिए। वहीं फ्लैट में रहने वाले लोगों में आक्रोश देखने को मिला।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। राँची (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

Kashi Vishwanath: काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं ने बनाया नया रिकॉर्ड, 1.5 करोड़ भक्तों ने किए दर्शन

Road Accident: हादसों का दिन! UP से लेकर राजस्थान तक मची चीख पुकार, मौतों से कई घर पड़े सूने

Vehicle Breaks Down: लो मेंटेनेंस के चलते 'नोएडा एक्सप्रेसवे' पर वाहन खराब होने पर अब होगी 'बड़ी कार्रवाई'

Mahakumbh 2025: महाकुंभ पहुंचे बॉलीवुड के अन्ना सुनील शेट्टी, क्रिकेटर अनिल कुंबले ने भी लगाई डुबकी; जुड़ा खास रिकॉर्ड

Delhi Mayor Election: दिल्ली में भाजपा की नजर 'महापौर चुनाव' पर, 'ट्रिपल इंजन सरकार' बनाने की कवायद
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited