Mahakumbh 2025: बंद किया गया प्रयागराज संगम स्टेशन, क्या है वजह? जानें अब कहां से ट्रेन ले सकेंगे श्रद्धालु
Kumbh Updates: महाकुंभ 2025 के बीच प्रयागराज में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। इसी बीच प्रशासन ने पूर्णिमा से पहले प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को अगले आदेश तक बंद कर दिया है। जानकारी के मुताबिक स्थिति सामान्य होने के बाद स्टेशन को दोबारा खोल दिया जाएगा। वहीं महाकुंभ में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर एकल दिशा प्लान लागू रहेगा।

फाइल फोटो।
Prayagraj News: प्रयागराज में इन दिनों महाकुंभ के चलते भारी भीड़ देखने को मिल रही है। इसी बीच रेलवे प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। बढ़ती भीड़ को देखते हुए अगले आदेश तक प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को बंद कर दिया गया है। ट्रेन पकड़ने के लिए अब यात्रियों को प्रयागराज जंक्शन जाना होगा। बताया जा रहा है कि स्टेशन को स्थिति सामान्य होने पर दोबारा खोला जाएगा।
भारी भीड़ के चलते बंद किया गया प्रयागराज संगम स्टेशन
प्रशासन ने बताया है कि बढ़ती भीड़ के चलते स्टेशन पर अत्यधिक दबाव बढ़ रहा था। ऐसे में अव्यवस्था से बचने के लिए स्टेशन बंद करने का फैसला लिया गया है। यात्रियों को अपनी ट्रेन पकड़ने के लिए अब प्रयागराज जंक्शन जाना पड़ेगा। रेलवे अधिकारियों ने ये भी बताया कि भीड़ नियंत्रित होने के बाद स्टेशन को फिर से खोल दिया जाएगा।
बढ़ती भीड़ को देखते हुए लागू रहेगा रेलवे स्टेशन पर एकल दिशा प्लान
महाकुंभ 2025 में अमृत स्नान पर्वों के बाद भी संगम स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ भारी संख्या में प्रयागराज पहुंच रही है। महाकुंभ की शुरुआत हुए 26 दिन हो चुके हैं, अब तक महाकुंभ में 42 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र संगम में स्नान कर चुके हैं। इसके बाद भी प्रतिदिन महाकुंभ में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती ही जा रही है।
महाकुंभ में भीड़ की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रयागराज रेलवे ने एकल दिशा प्लान को अगले आदेश तक लागू रखने की योजना बनाई है। सुगम और सुरक्षित रेल यात्रा के लिए प्रयागराज रेलवे ने तीर्थयात्रियों के स्टेशन परिसर में प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग मार्गों का निर्धारण किया है।
एक तरफ से एंट्री और दूसरी तरफ से एग्जिट का नियम
विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। महाकुंभ के अमृत स्नान पर्वों के बीत जाने के बाद भी पवित्र त्रिवेणी में स्नान करने वालों की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है। महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रयागराज रेल मंडल ने अगले आदेश तक एकल दिशा प्लान लागू रखने का एलान किया है। रेल मंडल के पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि प्रयागराज रेलवे ने तीर्थयात्रियों की सुगम और सुरक्षित यात्रा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है। मुख्य स्नान पर्वों की तरह ही प्रयागराज जंक्शन स्टेशन परिसर में यात्रियों का प्रवेश केवल सिटी साइड प्लेटफार्म नं. 1 से कराया जाएगा, जबकि निकास स्टेशन के सिविल लाइंस साइड, प्लेटफार्म नं. 6 और 10 की ओर से ही होगा।
पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि स्टेशन परिसर में तीर्थयात्रियों को प्लेटफार्म तक कलर कोडेड टिकट और आश्रय स्थल के माध्यम से ही पहुंचाया जाएगा। कलर कोडेड आश्रय स्थल दिशावार यात्रियों के गंतव्य स्टेशनों के मुताबिक बनाए गए हैं, जिनमें अस्थाई टिकट घर, शौचालय और यात्रियों के ठहरने की भी व्यवस्था की गई है।
उन्होंने बताया कि आरक्षित यात्रियों को स्टेशन में प्रवेश गेट संख्या 5 से दिया जाएगा। साथ ही प्रयागराज रेलवे ने तीर्थयात्रियों से सुगम और सुरक्षित रेल यात्रा के लिए ट्रेनों के निर्धारित समय से अतिरिक्त समय लेकर आने का अनुरोध किया है। इसके अलावा सिविल पुलिस के सहयोग से शहर में चलने वाले टैक्सी, ऑटो और ई-रिक्शा चालकों से अनुरोध किया गया है कि वे भी तीर्थयात्रियों को रेलवे स्टेशन एकल दिशा प्लान के मुताबिक ही लाएं, ताकि शहर में जाम और स्टेशन परिसर में भगदड़ की स्थिति से बचा जा सके।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। प्रयागराज (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें

अब इतने बजे मिलेंगे ठाकुर जी! बांके बिहारी मंदिर में बदला दर्शन का समय; नोट कर लें नया टाइम शेड्यूल

PM आवास योजना का पैसा तो लिया, लेकिन घर नहीं बनाया; अब सरकार ने डेढ़ लाख लोगों को भेजा नोटिस

दिल्ली-यूपी में बदली मौसम की चाल, केरल और तमिलनाडु में आंधी-तूफान का अलर्ट, यहां देखें वेदर अपडेट

Sambhal: नेजा मेला को प्रशासन से नहीं मिली अनुमति, फैसले पर गरमाई सियासत, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती

DTC की पुरानी बस में खाने का लुत्फ; यमुना किनारे बनेगा अपनी तरह का खास रेस्त्रां
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited