महाकुंभ में महाजाम में परेशान श्रद्धालु, NH 19 समेत कई रास्तों पर थमा ट्रैफिक, कोई 24 घंटे तो कोई 72 घंटों से जाम में फंसा
महाकुंभ में संगम में स्नान करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के कारण महाकुंभ जाने वाले कई रास्तों पर भारी जाम लगा हुआ है। एनएच 19 पर लगे जाम में कोई 24 घंटे से फंसा हुआ है तो कोई 72 घंटे से फंसा हुआ है। यहां गाड़ियों के पहिया एक इंच भी आगे नहीं बढ़ रहे हैं।

महाकुंभ के महाजाम में परेशान श्रद्धालु
मौनी अमावस्या पर संगम में स्नान करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ मेले में पहुंच रहे हैं। जिस कारण महाकुंभ के लिए जाने वाले अधिकतर रास्तों पर भारी जाम लगा हुआ है। कैमूर जिले के कुदरा के पास एनएच 19 की दोनों लेनों में ट्रैफिक थम गया है। यहां इतना भारी जाम लगा है कि गाड़ियां खिसकना भी बंद हो गई है। जाम में एंबुलेंस का भी निकलना मुश्किल हो गया है। पुलिस प्रशासन द्वारा जाम को कम करने के लिए और यातायात व्यवस्था को बहाल करने के लिए जगह-जगह गाड़ियां रेगुलेट की जा रही है।
इस बीच दोनों तरफ लेन पर आने और जाने वाले लोगों के पहुंचने से जाम की स्थिति और विकराल होती जा रही है। बताया जा रहा है कि यहां कुछ लोग 24 घंटों से फंसे हुए हैं तो कुछ लोग ऐसे भी हैं जो 72 घंटों से फंसे हुए हैं। जाम में फंसे लोगों का कहना है कि घंटों से जाम में फंसे हुए हैं और गाड़ियों का पहिया है कि एक इंच आगे भी नहीं बढ़ पा रहा है। बताया जा रहा है कि बिहार सरकार के बदइंतजामी के चलते लोगों को सबसे अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
महाकुंभ जा रही यात्रियों से भरी बस 12 घंटे से जाम में फंसी
मुर्शिदाबाद से कुंभ जा रहे बस चालक छोटू कुमार ने बताया कि वह 30 पैसेंजर को बस से लेकर कुंभ जा रहे हैं। बिहार में प्रवेश करने के बाद से ही जाम में फंसे हुए हैं। उन्होंने बताया कि 12 घंटे में अब तक 50 किलोमीटर का सफर तय कर पाए हैं दोनों लेन में भीषण जाम लगा हुआ है। अनीता शुक्ला ने बताया आसनसोल से चंदौली जाने के लिए अपने साधन से चले हैं। तीन दिन से जाम में फंस-फंसकर कुदरा पहुंचे हैं। दोनों लाइन पुरी तरह जाम है। जाम क्यों लगा है यह पता नहीं। 8 घंटे से हमारे गाड़ी का पहिया हिला तक नहीं है। वहीं कोलकाता से दिल्ली जा रहे ट्रक चालक ने बताया तीन दिनों से जाम में फंसा हूं। जाम नहीं होता तो मैं दिल्ली पहुंच गया होता। अपना गाड़ी खाली करके दोबारा लोड कर लिया होता । कुदरा थाना की पुलिस ललन कुमार ने बताया कुंभ मेला को लेकर दोनों लेन में जाम लगा है। पुलिस एक लाइन क्लियर करने में लगी हुई है। जगह-जगह पर पुलिस बल की तैनाती की गई है।
कई रास्तों पर लगा भारी जाम
जानकारी के अनुसार, कैमूर जिले के मोहनिया-पटना मोड, दिल्ली कोलकाता हाईवे, जीटी रोड चंदौली बॉर्डर, उत्तर प्रदेश-बिहार बॉर्डर कर्मनाशा से लेकर बिहार के रोहतास शिवसागर खुरमाबाद, पटना-हाजीपुर समेत कई फ्लाईओवर पर भारी जाम लगा हुआ है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। प्रयागराज (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

'शराब सस्ती करा दो...'मजदूर ने सस्ती दारू के लिए सिंधिया से कर दी अनूठी मांग, कीमत आधी करने की गुहार

एरयपोर्ट सा सजेगा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, अप्रैल से शुरू होगा काम; आसपास के इलाकों में बनेंगे 7 फ्लाईओवर

Prayagraj Mahakumbh Live: श्रद्धालु बोले- यहां महाकुंभ में होने की खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकते, यह जीवन का अद्भुत अनुभव है

कल का मौसम 13 February 2025: आंधी के साथ आएगी बारिश-तूफान, फरवरी में बढ़ेगा रिकॉर्ड तोड़ तापमान; बर्फबारी-कोहरे का अलर्ट

मुंबई की सड़कों पर मोबाइल बाथरूम.. महिलाओं को फ्री में मिल रही लग्जरी बाथ की सुविधा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited