ट्रेन का गेट बंद होने से फूट रहा महाकुंभ जाने वालों का गुस्सा, कटिहार स्टेशन पर भीड़ ने बांस-लाठी से किया हमला, देखें वीडियो
Heavy Crowd at Katihar station: बिहार के कटिहार रेलवे स्टेशन पर देर रात सीमांचल एक्सप्रेस से बेकाबू भीड़ का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें प्लेटफॉर्म पर जमा भीड़ ट्रेन का दरवाजा खुलवाने के लिए बांस और लाठी से खिड़की पर हमला कर रही है। इस दौरान ये लोग ट्रेन के अंदर बैठे यात्रियों को लाठी से चोट पहुंचाते भी दिखे।
Heavy Crowd at Katihar station: महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जाने वालों की बिहार के रेलवे स्टेशनों पर बहुत मारामारी देखने को मिल रही है। स्टेशनों के प्लेटफॉर्म प्रयागराज जाने वाले यात्रियों से खचाखच भरे हुए हैं। स्टेशन पर भारी भीड़ को देखकर ट्रेन के अंदर बैठे यात्री अंदर से गेट बंद कर ले रहे हैं। जिस कारण कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को भी ट्रेन में चढने नहीं मिल रहा है। जिससे यात्रियों का गुस्सा फूट रहा है। ऐसा ही एक मामला बिहार के सीमांचल क्षेत्र के कटिहार रेलवे स्टेशन से आया है। जहां ट्रेन का गेट अंदर से बंद होने के कारण यात्री आक्रोशित हो गए। उन्होंने बांस और लाठी से ट्रेन की खिड़की का शीशा तोड़ दिया। इस घटना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सीमांचल एक्सप्रेस पर लाठी-डंडो से हमला
सीमांचल के महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन कटिहार जंक्शन पर देर रात महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। इस दौरान नेपाल बॉर्डर से सटे जोगबनी स्टेशन से प्रयागराज होते हुए दिल्ली जाने वाली सीमांचल एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म पर आई। जिसमें इन दिनों यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। यह ट्रेन नेपाल बॉर्डर के करीब स्टेशन से चलती है, ऐसे में इस ट्रेन में प्रयागराज जाने के लिए बड़ी संख्या में नेपाल के यात्री भी होते हैं। जब यह ट्रेन कटिहार स्टेशन पर आई, तो यात्रियों ने इसमें चढ़ने की कोशिश की। लेकिन अंदर बैठे यात्रियों ने भीड़ देखकर कोच के गेट को अंदर से बंद कर लिया। जिस कारण बाहर जमा भीड़ आक्रोशित हो गई और इन लोगों ने ट्रेन की खिड़की पर बांस व लाठी से हमला करना शुरू कर दिया। इस दौरान प्लेटफॉर्म पर जमा कुछ यात्री ट्रेन के अंदर मौजूद यात्रियों को लाठी से चोट पहुंचाते हुए भी नजर आए।
ये भी पढ़ें - Prayagraj Mahakumbh Live: महाकुंभ में माघी पूर्णिमा पर 1.30 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान, आज से अपने घर को लौटेंगे कल्पवासी
भीड़ के आगे सारी व्यवस्था फेल
रेलवे स्टेशन से ऐसी वीडियो आने के बाद कटिहार रेल प्रशासन ने व्यवस्था को मजबूत करने की भी कोशिश की। लेकिन बेकाबू भीड़ के सामने सब कुछ फेल है। कटिहार स्टेशन से देर रात सीमांचल ट्रेन की ऐसे हालात के कारण कई कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को भी मज़बूरी मे ट्रेन को छोड़ना पड़ा। हालांकि अधिकारी और रेल पुलिस के जवानों ने भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश जरूर की। लेकिन भीड़ के सामने सब बेबस दिखे।
स्वतंत्रता सेनानी ट्रेन पर हुआ पथराव
इससे पहले बिहार के समस्तीपुर और मधुबनी रेलवे स्टेशन पर भी ऐसा ही मामला देखने को मिला था। जहां स्टेशन पर भीड़ को देखकर स्वतंत्रता सेनानी ट्रेन में सवार यात्रियों ने बोगियों के गेट अंदर से बंद कर लिए। जिससे गुस्साए यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया और गेट खुलवाने का भी प्रयास किया। जब अंदर के यात्रियों ने गेट नहीं खोला तो प्लेटफॉर्म पर खड़े यात्रियों ने पथराव करके ट्रेन की खिड़की का शीशा ही तोड़ डाला।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

गाजियाबाद: शादी का निमंत्रण नहीं मिलने पर ऐसा गुस्साया पड़ोसी, दूल्हे के पिता को मार दी गोली

बाढ़ NTPC थर्मल पावर प्लांट के स्टेज-1 की तीसरी इकाई हुई सिंक्रोनाइज, CM नीतीश कुमार की मेहनत ला रही रंग

UP: बुलंदशहर में दो लोगों की हत्या का प्रयास, बदमाशों ने मांगी 2.5 करोड़ की रंगदारी, तीन गिरफ्तार

Traffic Advisory: शाहबेरी ग्रेटर नोएडा वेस्ट मार्ग का होगा चौड़ीकरण, ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया डायवर्सन प्लान, देखें एडवाइजरी

Lucknow Fire: आईटी मेट्रो स्टेशन के पास गिफ्ट शॉप में लगी आग, धू-धूकर जली दुकान, मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited