Prayagraj Mahakumbh Live: महाकुंभ परिसर में लगी आग, त्रिवेणी घाट पर श्रद्धालुओं का सैलाब; अभिनेता विक्की कौशल ने किया स्नान
Mahakumbh Mela 2025 Magh Purnima Snan Prayagraj Traffic Live Updates: प्रयागराज में दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक सांस्कृतिक समागम महाकुंभ 2024 का स्नान जारी है। अब तक महाकुंभ में चार स्नान पर्व हो चुके हैं। आज माघी पूर्णिमा के अवसर पर पांचवा पवित्र स्नान है। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का भीड़ स्नान के लिए मेला क्षेत्र में उमड़ रही है। आंकड़ों के अनुसार महाकुंभ में अब तक 47.45 करोड़ से अधिक लोग यहां स्नान कर चुके हैं। महाकुंभ में शामिल होने के लिए रोजाना लाखों-करोड़ों लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं। इस कारण प्रयागराज की सड़के बुरी तरह जाम हैं। महाकुंभ मेला 13 जनवरी से शुरू हुआ, जो कि 26 फरवरी तक जारी रहने वाला है। प्रयागराज और महाकुम्भ से जुड़ी हर अपडेट की Live अपडेट आपको यहीं पर मिलेगी।

Prayagraj Mahakumbh Live: महाकुंभ परिसर में लगी आग, त्रिवेणी घाट पर श्रद्धालुओं का सैलाब; अभिनेता विक्की कौशल ने किया स्नान
Prayagraj Mahakumbh Mela 2025 Magh Purnima Snan Live Updates: माघी पूर्णिमा के पावन अवसर पर 2 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया। माघी पूर्णिमा स्नान के साथ ही 10 लाख कल्पवासियों का संकल्प भी पूरा हो गया और वे अपने-अपने घरों के लिए लौटना शुरू करेंगे।
महाकुंभ के सेक्टर छह में आग लगने से दो टेंट जले
महाकुंभ के सेक्टर छह में नागवासुकी के पास बिंदु माधव मार्ग पर पुलिस लाइन के शिविर में बृहस्पतिवार दोपहर आग लग गई जिससे दो टेंट जलकर खाक हो गए। हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी (कुंभ) प्रमोद शर्मा ने बताया कि बृहस्पतिवार दोपहर में सेक्टर छह के नागवासुकी थानाक्षेत्र में बिंदु माधव मार्ग पर स्थित पुलिस लाइन कैंप में धुंआ उठता दिखा।अभिनेता विक्की कौशल ने किया स्नान
बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल बृहस्पतिवार को प्रयागराज पहुंचे और उन्होंने कहा कि वह त्रिवेणी संगम में स्नान करने पर भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं। विक्की कौशल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'छावा' के प्रचार में व्यस्त हैं। सिनेमाघरों में यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है। विक्की कौशल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, "मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैं लंबे समय से इस अवसर का इंतजार कर रहा था कि महाकुंभ का हिस्सा बन सकूं। अब जब मैं यहां हूं, तो बहुत अच्छा और भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। अभिनेता अपनी फिल्म 'छावा' की सह-कलाकार रश्मिका मंदाना के साथ धार्मिक स्थलों की यात्रा कर रहे हैं। वे हाल ही में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर, शिरडी साईं बाबा मंदिर और एलोरा गुफाओं के पास स्थित घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग (12वें ज्योतिर्लिंग) के दर्शन कर चुके हैं। फिल्म 'छावा' में विक्की कौशल मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभा रहे हैं जबकि रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी महारानी यसुबाई के किरदार में नजर आएंगी। यह फिल्म लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित और मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित है।परिवार के साथ महाकुंभ मेले में पहुंचे अभिनेता विवेक ओबेरॉय
#WATCH | प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने कहा, "...हम यहां ईश्वर का धन्यवाद करने के लिए आए हैं... भारत सरकार और खासकर उत्तर प्रदेश सरकार, उनके प्रशासन और यहां मौजूद हर अधिकारी को हम धन्यवाद देना चाहते हैं कि उन्होंने इतनी अच्छी तैयारियां कीं... बहुत गर्व महसूस… https://t.co/QtvColfiAy pic.twitter.com/D4aPKSzIyC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 13, 2025
छत्तीसगढ़ के सीएम महाकुंभ संगम घाट में स्नान के लिए पहुंचे
#WATCH | प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, राज्यपाल रामेन डेका, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह समेत पार्टी विधायक #MahaKumbh2025 में पवित्र डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज पहुंचे। pic.twitter.com/Di5P2bNcoV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 13, 2025
रायपुर से प्रयागराज महाकुंभ 2025 के लिए पार्टी विधायकों के साथ रवाना हुए छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय
रायपुर | छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, राज्यपाल रमन डेका, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह, पार्टी विधायकों के साथ महाकुंभ 2025 में पवित्र स्नान के लिए प्रयागराज रवाना हुए।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 13, 2025
(सोर्स: छत्तीसगढ़ CMO) pic.twitter.com/SheFW1UjmP
महाकुंभ 2025: संगम घाट में स्नान के लिए भारी संख्या में प्रयागराज पहुंचे श्रद्धालु
#WATCH | प्रयागराज: #MahaKumbh2025 के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु पावन स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। pic.twitter.com/9aiuAKajBc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 13, 2025
त्रिवेणी संगम पर स्नान के लिए पहुंचे श्रद्धालु
#WATCH| #MahaKumbh2025 | प्रयागराज: महाकुंभ में श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंच रहे हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 13, 2025
वीडियो त्रिवेणी संगम से है। pic.twitter.com/K8TkxkcIH2
अभिनेता सुनील शेट्टी भी पहुंचे महाकुंभ
प्रयागराज के महाकुंभ में अभिनेता सुनील शेट्टी बुधवार को पहुंचे। इस दौरान उन्होंने व्यवस्था की जमकर तारीफ की। सुनील शेट्टी अरैल स्थित नंदी सेवा संस्थान पहुंचे। वहां प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने भी आस्था की डुबकी लगाई। कैबिनेट मंत्री ने नंदी सेवा संस्थान के शिविर में फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी का स्वागत एवं अभिनंदन किया।10 लाख कल्पवासियों का संकल्प माघी पूर्णिमा स्नान के साथ पूरा
महाकुंभ मेले में कल्पवास कर रहे करीब 10 लाख कल्पवासियों का संकल्प माघी पूर्णिमा स्नान के साथ आज पूरा हो गया और वे अपने-अपने घरों के लिए प्रस्थान करना शुरू कर रहे हैं। त्रिवेणी संगम आरती सेवा समिति के संस्थापक और तीर्थ पुरोहित राजेंद्र मिश्रा ने बताया, “पिछली पूर्णिमा पर कल्पवास का संकल्प लेने वाले कल्पवासियों का संकल्प आज पूरा हो रहा है। उन्होंने एक महीने तक सभी यम, नियम और संयम, आदर्श सात्विक जीवन का अक्षरशः पालन करने, भूमि पर शयन करने, तीन बार स्नान करने, स्वयं भोजन बनाकर एक समय भोजन करने, यथोचित दान करने और गुरु की वाणी का श्रवण करने का संकल्प लिया था।महाकुंभः परिवहन विभाग ने अतिरिक्त 1200 शटल बसें
अधिकारियों ने कहा कि प्रदेश के परिवहन विभाग ने अतिरिक्त 1200 शटल बसें मेले के लिए लगाई हैं जो हर 10 मिनट में श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध रहेंगी। महाकुंभ मेला 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के स्नान के साथ संपन्न होगा। 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई थी और 60 लोग घायल हो गए थे।महाकुंभः माघी पूर्णिमा पर 2 करोड़ के आसपास श्रद्धालुओं ने लगाई संगम में डुबकी
महाकुंभ के पांचवे स्नान पर्व माघी पूर्णिमा पर बुधवार को दोपहर दो बजे तक 1.83 करोड़ से अधिक लोगों ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई। सरकार ने इस दौरान, स्नान करने वाले श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कराई। बुधवार तड़के से ही महिला, पुरुष, बुजुर्ग और बच्चों समेत श्रद्धालुओं का गंगा और संगम घाट की ओर आगमन जारी है। मेला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को दोपहर दो बजे तक 1.83 करोड़ से अधिक लोगों ने संगम और गंगा में स्नान किया। 13 जनवरी से अब तक 48 करोड़ से अधिक लोग यहां स्नान कर चुके हैं। सभी कल्पवासियों से यातायात नियमों का पालन करने और केवल अधिकृत पार्किंग का उपयोग करने का अनुरोध किया गया है।यहां होने की खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकता, यह जीवन का अद्भुत अनुभव है
#WATCH | #MahaKumbhMela2025 | Prayagraj, Uttar Pradesh | A devotee from Australia says, "Words cannot define my happiness and gratitude of being here...This is an experience for a lifetime..." pic.twitter.com/ibV3GStsLu
— ANI (@ANI) February 12, 2025
त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाकर विदेशी श्रद्धालु गदगद
#WATCH | #MahaKumbhMela2025 | Prayagraj, Uttar Pradesh | A devotee says, "It was an incredible experience to take a holy dip in the River Ganga...It is excellent and beyond words to express what we are feeling here..." pic.twitter.com/PKlDnmJdMZ
— ANI (@ANI) February 12, 2025
महाकुंभ में श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा
महाकुंभ 2025 में माघ पूर्णिमा पर बुधवार को संगम तट पर डुबकी लगाने पहुंचे करोड़ों श्रद्धालुओं पर योगी सरकार ने हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की परंपरा को जारी रखा। सभी घाटों पर स्नान कर रहे श्रद्धालुओं, साधु-संतों और कल्पवासियों पर फूलों की बारिश की गई। पुष्प वर्षा की शुरुआत सुबह 8 बजे से ही हो गई, जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु विभिन्न तटों पर स्नान कर रहे थे। गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश देख संगम तट पर मौजूद संतों और श्रद्धालुओं ने अभिभूत होकर जय श्री राम और हर-हर महादेव के नारे लगाए। अपनी धार्मिक आस्था को सम्मान दिए जाने पर श्रद्धालुओं ने योगी सरकार की भूरि-भूरि प्रशंसा की।प्रयागराज बना नो व्हीकल जोन
महाकुंभ में माघी पूर्णिमा के मौके पर श्रद्धालुओं के आवागमन को सुगम बनाने के लिए प्रशासन ने 11 फरवरी की शाम पांच बजे से पूरे प्रयागराज शहर को भी ‘नो व्हीकल जोन’ घोषित किया है। केवल आपातकालीन सेवाओं को इस प्रतिबंध से छूट दी जाएगी।प्रयागराज स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भयंकर भीड़
माघी पूर्णिमा स्नान के मौके पर सिर्फ महाकुंभ मेला क्षेत्र ही नहीं बल्कि प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर भी भारी भीड़ देखने को मिल रही है। एक तरह ट्रेनों में श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आ रही है। वहीं दूसरी ओर प्लेटफॉर्म पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपना सामान लेकर ट्रेन का इंतजार करते दिख रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबरमहाकुंभ में बेहतर प्रबंधन पर हम कर रहे काम- यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार
उत्तर प्रदेश DGP प्रशांत कुमार ने माघी पूर्णिमा के मौके पर कहा, "महाकुंभ 2025 का ये पांचवा स्नान है। महाशिवरात्रि का स्नान होना बाकी है। मौनी अमावस्या के दिन एक गलती हुई थी, उससे सीख लेते हुए हम इस पर काम कर रहे हैं कि और बेहतर प्रबंधन कैसे हो। हमने एक प्रबंधन तकनीक अपनाई, जिसका नतीजा है कि महाकुंभ में अब तक 46 से 47 करोड़ लोग आ चुके हैं। आज भी 10 बजे तक 1 करोड़ 3 लाख लोगों ने स्नान किया है। प्रयागराज के अलावा हमारा ध्यान चित्रकूट, काशी विश्वनाथ मंदिर, विंध्याचल मंदिर, अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पर है। हमने लखनऊ में वॉर रूम बनाया है, हमारे 2500 से ज्यादा कैमरे एक्टिव हैं, हम उन सभी से लाइव फीड ले रहे हैं। रेलवे मुख्य स्नान वाले दिन 400 से ज्यादा ट्रेनें चला रहा है और करीब 350 ट्रेनें रोजाना चलाई जा रही हैं।सीएम योगी ने दी माघी पूर्णिमा की बधाई
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘एक्स’ पर माघी पूर्णिमा की बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘‘महाकुंभ में आज पवित्र त्रिवेणी में पुण्य स्नान के लिए पधारे सभी पूज्य साधु संतों, धर्माचार्यों, कल्पवासियों और श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन। भगवान श्री हरि की कृपा से सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य का वास हो। मां गंगा, यमुना और सरस्वती सभी के मनोरथ पूर्ण करें, यही कामना है।’’सीएम सुबह 4 बजे से कर रहे मेला क्षेत्र की निगरानी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सुबह चार बजे से ही लखनऊ में अपने आधिकारिक आवास में बने ‘वार रूम’ से मेला क्षेत्र की निगरानी कर रहे हैं। उनके साथ पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार, प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद और अन्य अधिकारी भी मौजूद हैं।
कल्पवासियों की संख्या 10 लाख से अधिक
महाकुंभ में 11 फरवरी तक कुल 46.25 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई है। महाकुंभ में कल्पवास करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 10 लाख से अधिक हो गई है। इन कल्पवासियों का संकल्प माघी पूर्णिमा स्नान के साथ आज पूरा हो जाएगा और वे अपने अपने घरों के लिए प्रस्थान करना शुरू करेंगे। संभावना जताई जा रही है कि माघ पूर्णिमा और महाशिवरात्रि पर नया रिकॉर्ड बन सकता है।
माघी पूर्णिमा पर 1.30 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान
महाकुंभ के पांचवे स्नान पर्व माघी पूर्णिमा पर बुधवार को सुबह 10 बजे तक 1.30 करोड़ से अधिक लोगों ने पवित्र स्नान किया। आज तड़के से ही बच्चे, बुजुर्ग, महिला, पुरुष समेत श्रद्धालुओं का गंगा और संगम घाट की ओर आगमन जारी है। अभी भी मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है।
महाकुंभ में डुबकी लगाने वाले राजनेता
महाकुंभ में अब तक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (मंत्रिमंडल समेत) संगम में डुबकी लगा चुके हैं। इसके अलावा प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, श्रीपद नाइक, बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी, राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति, असम विधानसभा अध्यक्ष बिस्वजीत दैमारी, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता माता प्रसाद पांडे संगन में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं।
महाकुंभ में अब तक 47.45 लोगों ने लगाई डुबकी
मेला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 47.45 करोड़ से अधिक लोग यहां स्नान कर चुके हैं। विश्व के सबसे बड़े धार्मिक सांस्कृतिक समागम 'महाकुंभ 2025' में देश-विदेश के विभिन्न हिस्सों से साधु-संत, राजनेता, सामाजिक कार्यकर्ता और आमजन आस्था के साथ भाग ले रहे हैं।

स्मार्ट प्रीपेड मीटर के बेहतर क्रियान्वयन के लिए बीएसपीएचसीएल को ईटी गवर्मेंट डिजिटेक अवॉर्ड 2025 में स्वर्ण पुरस्कार

यीडा ने इतने गांव की कर दी चांदी! SC युवाओं को ऐसे मिलेगा सीधे रोजगार; लॉन्च की ये खास चीज

Delhi Metro: सुरंग में दौड़ेगी दिल्ली-मेट्रो, गोल्डन लाइन कॉरिडोर पर जल्द चलेगी ट्रेन; जानिए रूट मैप

Mainpuri में महिला और उसके साथी को फांसी की सजा, करती थी गलत काम; ऐसे की थी युवक की हत्या

Land For Job Case: ईडी के इन कड़े सवालों से दो-चार होने के बाद दफ्तर से रवाना हुईं राबड़ी और मीसा, तेजप्रताप के जवाबों से अधिकारी संतुष्ट नहीं
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited