बिहार में जमीन के लिए खूनी संघर्ष; मुजफ्फरपुर में दो गुटों के बीच अंधाधुंध फायरिंग, एक की मौत, कई घायल

मुजफ्फरपुर, बिहार में जमीन विवाद को लेकर एक बार फिर अपराधियों ने फायरिंग कर दी, जिससे इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया। इस घटना में एक व्यक्ति की जान चली गई, जिससे स्थानीय लोगों में डर और तनाव और बढ़ गया है।

Firing between two groups in Muzaffarpur

मुजफ्फरपुर में दो गुटों के बीच फायरिंग

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक गंभीर गोलीबारी की घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि यह घटना रविवार की रात पारू कोईरिया निजामत गांव में हुई, जहां जमीन के विवाद को लेकर दो गुटों के बीच संघर्ष हुआ। इस वारदात में 41 वर्षीय जितेंद्र भगत की पेट में गोली लगने से मौत हो गई। इसके अलावा, 48 वर्षीय जयप्रकाश भगत को जांघ में गोली लगी है और वह घायल हैं।

इस घटना में अन्य चार लोग भी घायल हुए हैं, जिनमें महेश राम (48), नरेंद्र (39), प्रिंस (21) और रविभूषण कुमार (32) शामिल हैं। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच अस्पताल में रेफर किया गया। जितेंद्र भगत की स्थिति गंभीर थी और वह अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। स्थानीय थानेदार मोनू कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और अपराधियों की पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। यह घटना बिहार में बढ़ते अपराध और भूमि विवादों की गंभीरता को उजागर करती है, जो अक्सर हिंसा का कारण बनते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nilesh Dwivedi author

    ऐतिहासिक महत्वों, धार्मिक स्थलों, वनजीवों और प्राकृतिक सुंदरता के ल‍िए प्रसिद्ध महाराजगंज जिले का निवासी हूं। पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो मैंने भारत की ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited