बदल जाएगा बिहार के इस एयरपोर्ट का नाम! जननायक से जुड़ा कनेक्शन; क्या होगा नया पता
Bihta Airport: राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने बिहटा एयरपोर्ट का नामकरण जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम पर करने की मांग उठाई है। उन्होंने इस संदर्भ में राज्यसभा में केंद्र सरकार के सामने एक प्रस्ताव रखा है

बिहटा एयरपोर्ट (फाइल फोटो)
Bihta Airport: पटना राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार को पार्टी कार्यालय में जननायक कर्पूरी ठाकुर की 37वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर का जीवन गरीबों और दबे कुचले लोगों के लिए समर्पित था। वह हमेशा समाज के सबसे कमजोर वर्ग के साथ खड़े रहते थे। आज इस दिन उन्हें याद करते हुए हम उनसे प्रेरणा ग्रहण करते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करने की सराहना करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने कर्पूरी ठाकुर के समर्पण और उनके योगदान को सम्मानित किया, इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त करता हूं।
उपेंद्र कुशवाहा ने पटना के बिहटा में बन रहे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का नाम जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम पर रखने की मांग की है। उन्होंने इस संदर्भ में राज्यसभा में केंद्र सरकार के सामने एक प्रस्ताव रखा है और कहा कि वे इस प्रस्ताव को साकार करने के लिए पूरी कोशिश करेंगे। कुशवाहा ने कहा कि यह सिर्फ मेरा व्यक्तिगत प्रस्ताव नहीं है, बल्कि यह बिहार की समृद्धि और गौरव का सवाल है। मैं बिहार के सभी दलों के नेताओं से अपील करता हूं कि कर्पूरी ठाकुर के सम्मान में मेरी इस मुहिम में साथ दें। यह कोई दल विशेष की मांग नहीं है, बल्कि यह बिहार के लिए की जा रही है। जैसे आरक्षण और जातीय गणना के मामले में सभी दलों ने एकजुट होकर समर्थन किया था, उसी तरह कर्पूरी ठाकुर के नाम पर बिहटा एयरपोर्ट का नाम रखने की इस मुहिम में भी सभी दलों को मिलकर एक आवाज उठानी चाहिए।
राजनीति करना चाहते हैं लालू प्रसाद यादव
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर भी टिप्पणी करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने लालू प्रसाद यादव को अपना आशीर्वाद दिया था, लेकिन अफसोस है कि लालू यादव ने उस आशीर्वाद का उपयोग जनता के बजाय निजी लाभ के लिए किया। उपेंद्र कुशवाहा ने लालू प्रसाद यादव की ओर से कुंभ को लेकर दिए गए बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव हर मुद्दे पर राजनीति करना चाहते हैं और उनके इस बयान से करोड़ों लोगों की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंची है। कुंभ मेला सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि यह करोड़ों भारतीयों की आस्था का केंद्र है। लालू प्रसाद यादव का बयान इस पवित्र आयोजन के प्रति अवमानना है और इसने देश के करोड़ों लोगों की भावनाओं को आहत किया है।
लालू यादव के बयान पर कार्रवाई की मांग
उन्होंने आगे कहा कि लालू यादव के बयान पर उनके खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई हो सकती है। हमारा संविधान स्पष्ट रूप से कहता है कि किसी के धर्म या धार्मिक भावनाओं पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। इस प्रकार के बयान समाज में विभाजन और नफरत को बढ़ावा देने का काम करते हैं। मेरा मानना है कि ऐसे बयान देने से पहले नेताओं को अपनी जिम्मेदारी का एहसास होना चाहिए और समाज में सौहार्द बनाए रखने की दिशा में काम करना चाहिए।
उपेंद्र कुशवाहा ने दिल्ली में हुए रेल हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि दिल्ली में जो रेल हादसा हुआ, मैं उससे काफी दुखी हूं। यह एक गंभीर घटना है और इसके कारणों का पता लगाना जरूरी है। हालांकि, घटना के कारणों पर बयान देना आसान होता है, लेकिन सही जानकारी जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही सामने आएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पुष्पेंद्र यादव गंगा-यमुना के दोआब में बसे फतेहपुर जनपद से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश में हुई। ...और देखें

बाढ़ NTPC थर्मल पावर प्लांट के स्टेज-1 की तीसरी इकाई हुई सिंक्रोनाइज, CM नीतीश कुमार की मेहनत ला रही रंग

UP: बुलंदशहर में दो लोगों की हत्या का प्रयास, बदमाशों ने मांगी 2.5 करोड़ की रंगदारी, तीन गिरफ्तार

Traffic Advisory: शाहबेरी ग्रेटर नोएडा वेस्ट मार्ग का होगा चौड़ीकरण, ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया डायवर्सन प्लान, देखें एडवाइजरी

Lucknow Fire: आईटी मेट्रो स्टेशन के पास गिफ्ट शॉप में लगी आग, धू-धूकर जली दुकान, मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद

पंजाब में बिहारी छात्रों पर तलवार से वार, दो दर्जन से अधिक घायल, सम्राट चौधरी ने की कार्रवाई की मांग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited