Noida Metro News: यात्रियों के लिए बड़ी खबर, 30 मिनट नहीं अब इतने समय के लिए मान्य होगी ट्रेन टिकट; घर बैठे हो सकती है बुकिंग
Noida Metro News: नोएडा मेट्रो में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एनएमआरसी ने एक बड़ा फैसला लेते हुए टिकट की समय अवधि 30 मिनट के बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही अब यात्री कहीं से भी ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं।
नोएडा मेट्रो ट्रेन टिकट की समय अवधि बढ़ाई गई
घर बैठे कर सकेंगे मेट्रो टिकट बुक
नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन द्वारा यात्रियों को अधिक सुविधाएं देते हुए ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सेवा भी मुहैया करवाई है। इस सुविधा के तहत अब नोएडा मेट्रो में यात्रा करने वाले लोग घर बैठे भी ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। ऐसे में उन्हें लंबे समय तक लाइन में खड़े रहने की आवश्यकता नहीं होगी। साथ ही एनएमआरसी के टिकट की समय अवधि बढ़ाने के बाद से घंटों पहले भी टिकट बुक करने में परेशानी नहीं होगी। चिंता मुक्त होकर आप कहीं से भी और कभी भी टिकट बुक कर नोएडा मेट्रो में यात्रा कर सकते हैं।
पहले नोएडा मेट्रो में टिकट बुक करने के बाद उसे 30 मिनट के भीतर इस्तेमाल करना आवश्यक था। 30 मिनट का समय पूरा होने के बाद टिकट अमान्य हो जाती थी, जिसे काउंटर पर जाकर फिर एक्टिवेट करना पड़ेगा। ऐसे में लोगों को बहुत दिक्कत होने लगी थी। इसे देखते हुए एनएमआरसी ने टिकट की अवधि बढ़ाने का फैसला लिया। टिकट बुकिंग के संबंध में एनएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ लोकेश एम कहते है कि ग्रेनो मेट्रो में यात्रा करने के लिए दो तरह से टिकट लेने की सुविधा है। पहली सुविधा के अनुसार यात्री मेट्रो स्टेशन पर बने टिकट काउंटर से टिकट ले सकते हैं और दूसरा वे लोग अपने स्मार्ट फोन में एप के माध्यम से टिकट बुक कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
varsha kushwaha author
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
End of Article
संबंधित खबरें
Delhi Youth Murder: दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाक़े में युवक को बाइक सवार बदमाश ने गोली मारकर हत्या की
Patna News: अवैध बालू खनन के खिलाफ छापेमारी, 19 लोग गिरफ्तार
Meerut: यूपी के मेरठ में ढह गया तीन मंजिला मकान, 8 से 10 लोग फंसे; बचाव कार्य जारी
राजस्थान के श्रीगंगानगर में पटरी पर गिरा ई रिक्शा, थाना प्रभारी की सूझबूझ से टला हादसा
Kolkata Blast: कोलकाता में मिला लावारिस बैग, जांच के दौरान हुआ ब्लास्ट; एक शख्स घायल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited