मुंबई

Navi Mumbai Airport: पीएम मोदी ने नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का किया उद्घाटन, मेट्रो लाइन-3 की भी दी सौगात

Navi Mumbai Airport: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगभग 19,650 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पहले चरण का उद्घाटन किया।

modi.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने भारत के आधुनिक और पर्यावरण-मित्र एयरपोर्ट्स में से एक नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) के फेज 1 का उद्घाटन किया।नवी मुंबई पहुँचने के बाद, प्रधानमंत्री मोदी नवनिर्मित नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का निरीक्षण किया। इस मौके पर मुंबई में विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ और लोकार्पण भी किया।

बता दें कि यह एयरपोर्ट देश के सबसे बड़े ग्रीनफील्ड (Greenfield) प्रोजेक्ट्स में से एक है। प्रधानमंत्री मोदी ने उद्घाटन समारोह के दौरान नवनिर्मित नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का निरीक्षण किया। वह इस दौरान पीएम यहां आए स्पेशल बच्चों से भी मिले और उनके साथ बातचीत की।

'मुंबई का एक बहुत पुराना इंतजार खत्म हुआ...'

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि 'मुंबई का एक बहुत पुराना इंतजार खत्म हुआ मुंबई को एक नया एयरपोर्ट मिला और एक बड़ा कनेक्टिविटी हब के रूप में उभर कर आएगा, आज मुंबई को पूरी तरह से अंडरग्राउंड मेट्रो भी मिलेगी और ट्रैवल में आसानी होगी और लोगों का समय बचेगा, यह मेट्रो कई ऐतिहासिक बिल्डिंग को देखते हुए बनाई गई है और हमारे इंजीनियर को सलाम है।'

इस अवसर पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु, केंद्रीय राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, राज्यपाल आचार्य देवव्रत और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व अजित पवार भी उपस्थित थे।

भारत की सबसे बड़ी ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा परियोजना

नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा भारत की सबसे बड़ी ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा परियोजना है, जिसे सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) के तहत विकसित किया गया है। मुंबई महानगर क्षेत्र के दूसरे अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में, एनएमआईए, छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) के साथ मिलकर काम करेगा ताकि भीड़भाड़ कम हो और मुंबई को वैश्विक बहु-हवाई अड्डा प्रणालियों की श्रेणी में शामिल किया जा सके।

दिसंबर में व्यावसायिक उड़ानों के लिए खुलेगा

यह नया ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) मॉडल के तहत बनाया गया है। बताते हैं कि यह हवाई अड्डा इस दिसंबर 2025 में घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों तरह की व्यावसायिक उड़ानों के लिए ओपन हो जाएगा।

दुनिया के सबसे कुशल हवाई अड्डों में से एक

1160 हेक्टेयर क्षेत्रफल वाले इस हवाई अड्डे को दुनिया के सबसे कुशल हवाई अड्डों में से एक माना जाता है। यह हवाई अड्डा अंततः सालाना 9 करोड़ यात्रियों (MPPA) और 3.25 मिलियन मीट्रिक टन माल की ढुलाई करेगा। इसकी अनूठी सुविधाओं में एक स्वचालित पीपल मूवर (APM) भी शामिल है, जो एक परिवहन प्रणाली है जो सभी चार यात्री टर्मिनलों को सुचारू अंतर-टर्मिनल स्थानांतरण के लिए जोड़ेगी, साथ ही एक लैंडसाइड एपीएम भी होगा जो शहर के बुनियादी ढांचे को जोड़ेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मुंबई (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

रवि वैश्य
रवि वैश्य Author

रवि वैश्य 'Times Now नवभारत' डिजिटल के 'न्यूज डेस्क' में Assistant Editor के रूप कार्यरत हैं, 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब 20 साल से ज्यादा ... और देखें

End of Article