Pahalgam Terror Attack: आतंकी हमले के बाद मुंबई से हरिद्वार तक अलर्ट; टूरिस्ट हेल्पलाइन नंबर जारी; शंका होते ही तुरंत घुमाएं फोन
Pahalgam Terror Attack: कश्मीर में पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद देशभर में अलर्ट जारी है। मुंबई से लेकर हरिद्वार तक रेलवे स्टेशन, बस अड्डे और हवाई अड्डों पर गहन चेकिंग जारी है। मुंबई में जिला नियंत्रण कक्ष और श्रीनगर में टूरिस्ट हेल्प डेस्क बनाकर टूरिस्ट हेल्पलाइन फोन नंबर जारी किए गए हैं।

(फाइल फोटो)
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस-प्रशासन सतर्क हो गया है। इस हमले में पर्यटकों को निशाना बनाया गया, जिससे पर्यटन वाले राज्यों में भी विशेष निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। मुंबई जिला प्रशासन ने संभावित पर्यटक प्रभावितों को सहायता प्रदान करने के लिए आपातकालीन हेल्प डेस्क की स्थापना की है। जिला प्रशासन ने मुंबई शहर और जिले के नागरिकों से आग्रह किया है कि यदि उनका कोई रिश्तेदार या परिचित जम्मू-कश्मीर में है, तो वे तुरंत नियंत्रण कक्ष से संपर्क करें।
ये हैं हेल्पलाइन नंबर
इसके लिए जिला नियंत्रण कक्ष, मुंबई: 022-22664232, हेल्पलाइन: 8657106273, 7276446432, श्रीनगर में टूरिस्ट हेल्प डेस्क: 0194-2483651, 0194-2457543 फोन नंबर जारी किए गए हैं।
हरिद्वार में अलर्ट
वहीं, उत्तराखंड के हरिद्वार में एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में पुलिस ने पूरे जिले में सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, हर की पौड़ी, घाटों और मंदिरों जैसे प्रमुख स्थलों पर सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। एसएसपी डोबाल ने कहा, "चारधाम यात्रा से पहले सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। पुलिस हर संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रख रही है और हर संभव एहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं।
पंजाब के धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ी
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि राज्य में सभी धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार उन नागरिकों को सुरक्षित वापस लाने के लिए प्रयासरत है, जो जम्मू-कश्मीर में इस हमले के चलते कहीं रुक गए हैं। मुख्यमंत्री मान ने कहा कि कोई भी धर्म निर्दोष और निहत्थे लोगों पर गोलियां चलाने की इजाजत नहीं देता। हमें इस अमानवीय कृत्य की कड़ी निंदा करनी चाहिए। यह भी स्पष्ट किया कि हिमाचल प्रदेश की ओर जाने वाले धार्मिक पर्यटन पर भी राज्य सरकार विशेष नजर बनाए हुए है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
दिल्ली में सिक्योरिटी अलर्ट
इसके अलावा देश की राजधानी दिल्ली में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। ऐतिहासिक इमारतों और धार्मिक स्थलों के बाहर सुरक्षा में जवानों को तैनात किया गया है। पुलिस हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है। इसके साथ ही पेट्रोलिंग भी की जा रही है। लाल किला, इंडिया गेट, कुतुब मीनार, हुमायूं का मकबरा, बंगला साहिब गुरुद्वारा, लोटस टेंपल, अक्षरधाम मंदिर, लोधी गार्डन, जामा मस्जिद, दिल्ली हाट आईएनए, राष्ट्रीय संग्रहालय, जंतर मंतर, हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह, राजघाट और सफदरजंग मकबरा जैसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के मेट्रो स्टेशन, बस टर्मिनल, रेलवे स्टेशन, मॉल और बाजारों के बाहर भी सुरक्षा बढ़ा दी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मुंबई (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
गंगा-यमुना के दोआब में बसे फतेहपुर जनपद से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश में हुई। साल 2018 में छत्रपत...और देखें

Aaj ka Mausam 19 July 2025 LIVE: मानसून अब भी तेज, कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर में बारिश की कितनी उम्मीद?

Delhi News: पार्किंग को लेकर दिल्ली में फिर हुआ विवाद, एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर किया पथराव, 6 लोग घायल

छत्रपति संभाजीनगर में दर्दनाक हादसा, मोटरसाइकिल को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, तीन की मौत

Patna: गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड में 5 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, मोबाइल लोकेशन ट्रैक कर कोलकाता से हुई गिरफ्तारी

ग्रेटर नोएडा के यूनिवर्सिटी में छात्रा ने की खुदकुशी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited