Navi Mumbai में बस में लगी आग, बाल-बाल बचे यात्री, चालक और पुलिस की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
Navi Mumbai Fire: नवी मुंबई में एक सरकारी बस में अचानक आग लग गई। पुलिस और चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होते-होते बचा और बस में सवार सभी यात्रियों की जान बच गई।
नवी मुंबई में बस में लगी आग, बाल-बाल बचे यात्री
Navi Mumbai Fire: महाराष्ट्र के नवी मुंबई एक बस में आग लगने की खबर सामने आई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि नवी मुंबई के टाउनशिप में बृहस्पतिवार सुबह एक सरकारी बस में आग गई। घटना में राहत की बात यह रही कि बस में सवार सभी 22 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गए। इससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। पुलिस ने पानी के टैंकर की सहायता से कुछ ही देर में आग पर काबू पाया और आग लगने की वजह जानने के लिए जांच कर रही है।
सरकारी बस में लगी भीषण आग
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस ने बताया कि इस घटना में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है। हादसे के कारण इस इलाके में कुछ समय के लिए यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई। रास्ते पर भारी जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी पुलिस ने बताया कि नवी मुंबई महानगरपालिका परिवहन उपक्रम (एनएमएमटी) की बस में कल्याण-शिलफाटा मार्ग पर रणवाल चौक पर सुबह साढ़े 10 बजे आग लग गई। जैसे ही चालक को पता चला उसने वाहन को रोक दिया और यात्रियों को बस से उतरने के लिए कहा। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इसके बाद सभी बाहर आ गए।
पुलिस और चालक की सूझबूझ से टला हादसा
किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस ने तुरंत सड़क के दोनों ओर यातायात रोक दिया। पुलिस उपायुक्त (यातायात) पंकज शिरसाट ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने पानी के टैंकर की मदद से 30 मिनट के भीतर आग बुझा दी। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के बाद क्षतिग्रस्त बस को क्रेन की मदद से सड़क से हटा दिया जिसके बाद यातायात बहाल हो गया। शिरसाट ने बताया, "गश्त कर रहे यातायात पुलिस के कर्मियों ने यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला और आग बुझा दी। अब यातायात बहाल हो गया है।" उन्होंने बताया कि इस दौरान वहां से गुजरने रहे ज्वलनशील पदार्थों वाले वाहनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष सावधानी बरती गई।
(इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मुंबई (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
आज का मौसम, 24 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली में ठंड जारी, यूपी के सहारनपुर से सोनभद्र तक कोहरे का अलर्ट; जानें बिहार और राजस्थान के मौसम का हाल
गुजरात से डायरेक्ट महाकुंभ के लिए AC वॉल्वो सेवा, GSRTC इन शहरों से चलाएगा बसें; इतने रुपये में मिलेगा 4 दिन का पैकेज
26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड पर जैकेट पहनने वालों पर पुलिस की खास नजर, जानें क्यों?
वडोदरा में 3 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप; ईमेल पर आया डरावना मैसेज
बीकानेर में दर्दनाक हादसा, प्राइवेट बस और कार की टक्कर में 3 लोगों की मौत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited