बस्ती में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर ट्रॉली में जा घुसी तेज रफ्तार कार, 4 लोगों की मौत
Basti Road Accident: यूपी के बस्ती में एक तेज रफ्तार कार ने टेंट ले जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में कार में सवार चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कार से शवों को बाहर निकाला और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

बस्ती सड़क हादसा
Basti Road Accident: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में पैकोलिया थाना क्षेत्र के बेनीपुर चौराहे के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा शुक्रवार देर रात करीब 11 बजे हुआ। एक तेज रफ्तार वैगनआर कार सामने चल रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। हादसे में कार सवार चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
ट्रैक्टर ट्रॉली से कार की टक्कर
जानकारी के अनुसार, यहां एक ट्रैक्टर ट्रॉली टेंट का सामान लेकर जा रही थी, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार वैगनआर कार ट्रैक्टर ट्रॉली में जा घुसी। कार की गति बहुत तेज होने के कारण वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और ट्रैक्टर ट्रॉली भी सड़क के किनारे पलट गई। हादसे की सूचना मिलने पर पैकोलिया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद कार से शवों को बाहर निकाला। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और स्थिति का जायजा लिया। रात के अंधेरे में हुए इस दर्दनाक हादसे से घंटों तक सड़क पर अफरातफरी का माहौल बना रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात व्यवस्था को बहाल किया और शांति व्यवस्था कायम की। हादसे में जान गंवाने वाले सभी मृतकों की पहचान हो चुकी है। मृतकों में 27 वर्षीय रोहित पुत्र स्व. साहबदीन, निवासी शेरपुर, थाना इनायतनगर, जिला अयोध्या, 24 वर्षीय पवन पुत्र जोखू प्रसाद, निवासी खमरिया बुजुर्ग, थाना छपिया, जिला गोंडा, 22 वर्षीय मोनू पुत्र राम जी और 24 वर्षीय सोमनाथ पुत्र राम जी, निवासी बाबा बागेश्वर नगर, बभनान, थाना गौर, जनपद बस्ती शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।
(इनपुट - आईएएनएस)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

आज का मौसम, 15 March 2025 2025 LIVE: कश्मीर से कन्याकुमारी तक बदला मौसम, कहीं बारिश तो कहीं आंधी तूफान, जानें अपने शहर के मौसम का हालचाल

होली की खुशियों पर छाया मातम, इंद्रायणी नदी-पोखर में डूबकर 7 लोगों की मौत; ऐसे हुआ एक्सीडेंट

Aaj Ka Mausam: यूपी-बिहार में आएगा आंधी-तूफान, झमाझम बारिश भिगाएगी आज; राजस्थान में ओलावृष्टि का अलर्ट

बिहार में होली पर 2 पक्षों के बीच ठनी रार, दारोगा के सिर पर ताबड़तोड़ वार; हत्या से गांव बना छावनी

झारखंड के गिरिडीह में हिंसक झड़प, होली जुलूस के दौरान भिड़े दो समुदाय; दुकानों और गाड़ियों में लगाई आग, कई घायल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited