क्या नासिर-जुनैद की हत्या का नतीजा है नूंह दंगा? 6 महीने से सुलग रहा था शहर
नूंह हिंसा में अब तक छह लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हुए हैं। हिंसा के दौरान धार्मिक स्थलों को भी निशाना बनाया गया। सैकड़ों वाहनों और कई दुकानों को दंगाइयों ने आग के हवाले कर दिया।
Nuh violence
Haryana Nuh Violence: हरियाणा का नूंह सांप्रदायिक हिंसा की आग में जल रहा है। इसी साल फरवरी में हुई नासिर-जुनैद की हत्या से इसके तार जुड़ रहे हैं। इन दोनों की हत्या आरोप हिंदूवादी संगठन से जुड़े लोगों पर लगा था। तब पुलिस ने धरपकड़ करते हुए कुछ आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था। लेकिन मुख्य आरोपी मोनू मानेसर फरार हो गया था। तभी नूंह में एक समुदाय के लोगों में गुस्सा पनप रहा था। उन्होंने कई बार इसे लेकर धरना-प्रदर्शन भी किया था। नासिर-जुनैद पर गौ-तस्करी का शक था और आरोपियों ने दोनों की हत्या कर दी थी।
16 फरवरी को हुई थी हत्या
नासिर और जुनैद के परिजनों ने 15 फरवरी 2023 को राजस्थान स्थित भरतपुर के गोपालगढ़ थाने में दोनों की गुमशुदगी की शिकायत दी थी। इन्होंने दोनों के अपहरण की आशंका जाहिर करते हुए शिकायत दी थी। पुलिस इसकी जांच कर ही रही थी कि 16 फरवरी की सुबह लोहारू के गांव बारवास की बणी में जली हुई एक कार के अंदर पुलिस को दो जले हुए शव मिले थे। जांच के बाद दोनों कंकाल की पहचान नासिर और जुनैद के रूप में हुई। दोनों की हत्या का आरोप मोनू मानेसर, श्रीकांत सहित करीब 20 लोगों पर लगा। इसके बाद से ही तनातनी बढ़ने लगी थी। आखिरकार नूंह में धार्मिक जूलूस पर पथराव और फिर बड़े पैमाने पर हुई हिंसा के रूप में इसकी परिणीति हुई।
नूंह में साइबर अपराधियों पर एक्शन
इसके अलावा नूंह हिंसा का एक एंगल यहां साइबर अपराधियों पर हुई बड़ी कार्रवाई से भी जोड़ जा रहा है। इसी साल अप्रैल में हरियाणा की बड़ी पुलिस ने नूंह के 14 गांवों में एक साथ छोपमारी की थी। इस दौरान पुलिस ने 70 से अधिक साइबर ठगों को गिरफ्तार किया। इससे भी इन लोगों में पुलिस को लेकर रोष फैला हुआ था। मेवात को देश का दूसरा जामताड़ा बनाने से रोकने के लिए ये बड़ी कार्रवाई हुई थी। नूंह में साइबर पुलिस स्टेशन पर हुआ हमला और आगजनी इसी का बदला बताया जा रहा है।
अब तक 6 लोगों की मौत
नूंह हिंसा में अब तक छह लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हुए हैं। हिंसा के दौरान धार्मिक स्थलों को भी निशाना बनाया गया। सैकड़ों वाहनों और कई दुकानों को दंगाइयों ने आग के हवाले कर दिया। सबसे भयावह बात ये रही कि हिंसा की आंच गुरुग्राम के सेक्टर 70 तक पहुंच गई जो नई दिल्ली से 20 किलोमीटर से भी कम दूरी पर है। पुलिस अब सीसीटीवी की मदद के दंगाइयों को पहचानने में जुटी हुई है। अब तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
दिल्ली पुलिस भी अलर्ट
उधर, हरियाणा हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस भी अलर्ट है और कई इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। संवेदनशील इलाकों की निगरानी के लिए पुलिस ड्रोन का इस्तेमाल कर रही है। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि दिल्ली में होने वाली ऐसी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस तैयार है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited