Delhi-NCR Ka Mausam: दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड; झमाझम बारिश के आसार
Delhi-NCR Ka Mausam: दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहने तथा हल्की बारिश या बूंदाबांदी का अनुमान जताया है। विभाग ने कहा कि अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 डिग्री सेल्सियस और 17 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

दिल्ली-एनसीआर का मौसम
Delhi-NCR Ka Mausam: दिल्ली-एनसीआर में होली के दिन से मौसम ने करवट ले ली। शाम होते-होते रंगों के साथ बादल बरसे और सड़कें गीली हो गई। आईएमडी ने बताया कि शुक्रवार को इस साल का अब तक का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया और अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 7.3 डिग्री अधिक है। यह जानकारी भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दी। दक्षिण, दक्षिण-पश्चिम, मध्य और पश्चिमी दिल्ली के कुछ हिस्सों में शाम को हल्की बारिश हुई।
तापमान में बढ़ोतरी
दिल्ली में इससे पहले 11 मार्च को इस साल का सबसे अधिक तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। आईएमडी ने शनिवार को आसमान में बादल छाए रहने तथा हल्की बारिश या बूंदाबांदी का अनुमान जताया है। विभाग ने कहा कि अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 डिग्री सेल्सियस और 17 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। अनुमान है कि अगले एक दो दिन मौसम सामान्य रहेगा। गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। लेकिन, इस सप्ताह के बाद तापमान में तेजी के साथ बढ़ोतरी होगी।
दिल्ली में कितना प्रदूषण?
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शाम चार बजे के आसपास दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 193 रहा, जो 'मध्यम' श्रेणी में था। शून्य से 50 के बीच के एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'बहुत खराब' और 401-500 को 'गंभीर' माना जाता है। माना जा रहा है कि बारिश होने से प्रदूषण से राहत मिलेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

इंटेलिजेंस की चूक! सपा सांसद के काफीले पर करणी सेना का हमला, कई गाड़ियां टकराईं; अखिलेश ने कहा साजिश

एक साल से फरार आयकर विभाग का कर्मचारी जबरन वसूली के मामले में हुआ गिरफ्तार

डीडवाना : कार में आग, जिंदा जलकर शख्स की मौत; कैसे हुआ हादसा?

रांची में मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स में लगी आग, दम घुटने से एक की मौत; बचाए गए इतने लोग

MP के मंदसौर में कुएं में गिरी वैन, 10 लोगों के मौत की आशंका; 13 लोग थे सवार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited