दिल्ली से हटेंगे एक लाख ऑटो, मुआवजा दे सकती है सरकार, इस दिन से बंद हो जाएगा रजिस्ट्रेशन

दिल्ली सरकार जल्द ही सारे CNG ऑटो को हटाने की योजना बना रही है। इसकी जगह इलेक्ट्रिक ऑटो चलाए जाएंगे। नए CNG ऑटो का पंजीकरण रोक दिए जाएंगे ताकि प्रदूषण से लड़ाई में कुछ मदद आ सके और ई-व्हीकल्स की लोकप्रियता बढ़े। ऑटो चालकों के नुकसान को कम करने के लिए सरकार सब्सिडी देने पर भी विचार कर रही है।

CNG Auto ban in delhi

CNG ऑटो को ई-ऑटो से बदलेगी दिल्ली सरकार

दिल्ली शहर में चल रहे करीब एक लाख CNG ऑटो को इलेक्ट्रिक ऑटो से बदलने की तैयारी चल रही है। दिल्ली सरकार इसके लिए योजना बना रही है। इस योजना के तहत चरणबद्ध तरीके से CNG ऑटो को हटाया जाएगा और उनकी जगह इलेक्ट्रिक ऑटो चलवाए जाएंगे। इसके तहत पहले नए CNG ऑटो पंजीकरण बंद किए जाने पर विचार हो रहा है। फिलहाल किसी भी तरह की सब्सिडी या मुआवजे पर सरकार का कोई औपचारिक घोषणा नहीं आई है, लेकिन ऑटो चालकों के नुकसान को कम करने के लिए सरकार इसको लेकर विचार कर रही है।

प्रदूषण में आएगी कमी

प्रदूषण से जूझते दिल्ली शहर को लेकर हर साल होने वाली जद्दोजहद में एक और कड़ी जुड़ने जा रही है। अबकी बार सरकार के निशाने पर CNG ऑटो हैं। इनकी जगह सड़कों पर इलेक्ट्रिक ऑटो उतारने की कवायद हो रही है। दिल्ली सरकार गाड़ियों से होने वाले प्रदूषण को न्यून करने के लिए आजकल इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर काफी जोर दे रही है। बीते दिनों आई एक खबर के मुताबिक दिल्ली की महिलाओं को इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों खरीद पर भारी सब्सिडी देने वाली है। ऑटो वाले मामले में सबसे पहले CNG ऑटो के पंजीकरण पर रोक लगाई जाने की योजना बनाई गई है। जिसके तहत अब कोई भी नया ऑटो इलेक्ट्रिक में ही रजिस्टर हो सकेगा। 15 अगस्त से CNG ऑटो के नए रजिस्ट्रेशन रोक दिए जाएंगे। इस तरह चरणबद्ध तरीके से CNG ऑटो को इलेक्ट्रिक ऑटो से बदला जाएगा। दिल्ली में फिलहाल हर महीने 300 CNG ऑटो स्क्रैप किए जाते हैं।

मुआवजा मिलने की उम्मीद

महंगा होने की वजह से ऑटो चालकों को इस बदलाव से परेशानी उठानी पड़ सकती है। इस वजह से ऑटो चालक मुआवजे या सब्सिडी मिलने की उम्मीद लगा रहे हैं। अभी सरकार की तरफ से कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन सूत्रों का कहना है कि सरकार इस बारे में गंभीरता से सोच रही है ताकि इस प्रक्रिया में किसी ऑटो चालक को नुकसान न हो। जिन CNG ऑटो की अभी उम्र बची है, उनके बदले मुनासिब मुआवजा मिलने की उम्मीद है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Digpal Singh author

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited