कैबिनेट मीट में CM के आगे दंडवत हुए मंत्री साहबः पैरों पर रख दिया सिर, फिर कहा- आप हैं भगवान; सब रह गए अवाक

Madhya Pradesh Polls 2023: तोमर अपनी सीट से झटपट उठे और शिवराज की कुर्सी के पास जाकर दंडवत हो गए। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा बताया गया कि तोमर को ऐसा करने के लिए सीएम लगातार मना करते रहे, पर वह नहीं माने।

mp cabinet meet

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

Madhya Pradesh Polls 2023: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भगवान बताते हुए उन्हीं की कैबिनेट के मंत्री चरणों में अपना सिर रख बैठे। यह शख्सियत कोई और नहीं बल्कि सूबे के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर थे। भावुक होते हुए उन्होंने न सिर्फ शिवराज के प्रति अपनी श्रद्धा जाहिर की बल्कि यह तक का कि सीएम तो साक्षात भगवान हैं।

"ISKCON वाले देश के सबसे बड़े धोखेबाज", बीजेपी MP का आरोप- वे कसाइयों को बेच...

यह पूरा वाकया मंगलवार (27 सितंबर, 2023) का है। हुआ यूं कि म.प्र कैबिनेट की मीटिंग चल रही थी। सूबे के ग्वालियर में एक शराब की दुकान को बंद करने को लेकर प्रस्ताव लाया गया था। सीएम इस पर दो टूक बोले कि इसकी जरूरत नहीं है। यही वजह रही कि वह शांति से मंजूर हो गया।

फिर क्या था...तोमर अपनी सीट से झटपट उठे और शिवराज की कुर्सी के पास जाकर दंडवत हो गए। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा बताया गया कि तोमर को ऐसा करने के लिए सीएम लगातार मना करते रहे, पर वह नहीं माने। उन्होंने शिवराज के पैरों पर अपना सिर रख दिया था।

तोमर इसके बाद सीएम से बोले, "आप तो भगवान हैं! यह काम आप ही कर सकते हैं।" पूरा घटनाक्रम देखकर वहां मीटिंग में मौजूद लोग हैरान रह गए कि आखिरकार ये सब हुआ क्या...। वैसे, कैबिनेट की मीट में ऐसा पहली दफा हुआ है जब सामान्य एजेंडे के पास होने पर किसी मंत्री ने इस तरह का व्यवहार किया हो।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भोपाल (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited