Mp: अच्छी खबर! भक्त अब आसानी से कर सकेंगे बाबा महाकाल के दर्शन, गर्भ गृह में जाने का समय बढाया गया, यहां पढ़ें साप्ताहिक शेड्यूल
Mp : मंदिर प्रबंधन ने बाबा के दर्शनों के समय में एक घंटे की बढोतरी की है। आम श्रद्धालुओं को मंगलवार से शुक्रवार दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक गर्भगृह में प्रवेश देकर दर्शन करवाए जाएंगे। अब इस नई व्यवस्था के तहत ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। मंदिर में शनिवार, रविवार व सोमवार को बाबा के दीदार करने के लिए 1500 रूपए की टिकट लेने पर दो श्रद्धालुओं को बाकायदा जलाभिषेक करने के लिए ड्रेस कोड में प्रवेश दिया जाएगा।
एमपी के उज्जैन में बाबा महाकाल मंदिर में दर्शन करने के समय में किया इजाफा ( फाइल फोटो)
- मंदिर प्रबंधन ने बाबा के दर्शन के समय में एक घंटे की बढोतरी की है
- दोपहर साढे बारह से शाम साढे चार बजे तक दर्शन कराने की व्यवस्था
- अब इस नई व्यवस्था के तहत ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे
Mp : मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित 12 ज्योर्तिलिंगों में से एक बाबा महाकाल के दर्शन के लिए अब समय में बढोतरी की गई है। नए नियम की खास बात ये है कि, अब आम श्रद्धालु अपने इष्ट के दर्शन सहजता से कर सकेंगे। इसी वजह से मंदिर प्रबंधन ने बाबा के दर्शनों के समय में एक घंटे की बढोतरी की है। बता दें कि, श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ कम होने की स्थिति में मंदिर प्रशासन की ओर से मंगलवार से शुक्रवार तक ठेठ गर्भगृह में प्रवेश देकर श्रद्धालुओं को ज्योर्तिलिंग के दर्शन कराए जाते हैं। अब मंदिर प्रशासन की ओर से आम भक्तजनो के लिए गर्भगृह से दर्शन करवाने के समय में 1 घंटे का इजाफा किया है। गौरतलब है कि समय बढ़ाने का फायदा देश- विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगा। बता दें कि, मंदिर में श्रद्धालुओं का क्राउड बढने पर मंदिर प्रशासन इन्हें नंदी हॉल के पीछे बनाए गए बैरिकेड्स से दर्शन की व्यवस्था करता है। वहीं प्रोटोकाॅल में दर्शन करने के लिए भक्तों को 250 रूपए चुकाने पड़ते हैं।
ये रहेगा वीकली शेड्यूलम्ंदिर प्रशासन के मुताबिक भीड़ कम होने की स्थिति में आम श्रद्धालुओं को मंगलवार से शुक्रवार दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक गर्भगृह में प्रवेश देकर दर्शन करवाए जाएंगे। मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक संदीप सोनी के मुताबिक समय कम होने से श्रद्धालुओं को बाबा के दर्शन नहीं हो पाते थे। अब मंदिर प्रशासन ने निर्णय किया है कि, आम श्रद्धालुओं को दोपहर साढे बारह से शाम साढे चार बजे तक गर्भगृह से दर्शन कराने की व्यवस्था की जाएगी। यही वजह है कि, अब इस नई व्यवस्था के तहत ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। गौरतलब है कि अवधि बढाने का निर्णय कब लागू किया जाएगा, इसे लेकर तिथि तय नहीं हो पाई है।
इन दिनों में चुकाने पड़ते हैं इतने रूपए श्री महाकालेश्वर मंदिर में शनिवार, रविवार व सोमवार को बाबा के दीदार करने वाले भक्तों की भीड़ अधिक रहती है। जिसकी वजह से मंदिर प्रशासन की ओर से इन तीन दिनों के लिए 1500 रूपए की टिकट लेने पर दो श्रद्धालुओं को बाकायदा जलाभिषेक करने के लिए ड्रेस कोड में प्रवेश देता है। वहीं इन तीन दिनों में आम भक्तों को बैरिकेड्स से दर्शन कराए जाते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
दिल्ली के क्लबों-होटलों में इस उम्र के युवक नहीं पी सकेंगे शराब; बिना ID के नो एंट्री का फरमान; जानें क्या है रूल
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
Delhi Metro केबल चोरी मामला: इन हाईटेक चोरों ने DMRC को लगाया था चूना; ब्लू लाइन पर ठप हो गई थी मेट्रो सेवा
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, कई सुरक्षाकर्मी घायल
Deoria News: आतिशबाजी की चकाचौंध में बुझ गया घर का चिराग, बारात की खुशी में मासूम की मौत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited