ताज महल में 7 दिन तक मुफ्त एंट्री का मौका, तारीख नोट कर लें; बैग पैक करना शुरू करें
दुनिया की सबसे खूबसूरत बिल्डिंगों में से एक और प्यार की निशानी ताज महल को देखने के लिए दुनियाभर से लोग आते हैं। यहां आने वाले पर्यटकों को टिकट लेकर अंदर जाना होता है। लेकिन आपके पास अवसर है कि आप एक हफ्ते तक बिना टिकट लिए करीब से ताज का दीदार कर सकते हैं। यही नहीं आगरा की अन्य ऐतिहासिक धरोहरों में भी एंट्री मुफ्त मिलेगी।
ताजमहल में एक हफ्ते मुफ्त एंट्री
ताज महल को दुनिया की सबसे खूबसूरत बिल्डिंगों में से एक माना जाता है। इसे प्यार की निशानी कहा जाता है और दुनिया के सात अजूबों में शामिल है। इस खूबसूरत इमारत को देखने के लिए जाना चाहते हैं तो हर भारतीय को 50 रुपये का टिकट लेना होता है। हालांकि, 15 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए मुफ्त है। मुफ्त एंट्री की बात है तो यह आपके लिए भी मुफ्त होने जा रही है। जी हां, आपने सही पढ़ा... पूरे एक हफ्ते के लिए ताज महल ही नहीं आगरा की सभी ऐतिहासिक धरोहरों में आप बिना टिकट यात्रा कर सकते हैं। चलिए जानते हैं -
फ्री एंट्री क्यों?
विश्व विरासत सप्ताह यानी World Heritage Week के अवसर पर ताज महल और अन्य ऐतिहासिक धरोहरों में आपको मुफ्त एंट्री मिलने वाली है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण यानी Archaeological Survey of India (ASI) आगरा में जिन भी ऐतिहासिक धरोहरों की देखरेख करता है, उनमें वर्ल्ड हेरिटेज वीक के दौरान पर्यटों के लिए एंट्री फ्री रहेगी। हालांकि, ताज महल के मेन डोम तक जाने के लिए 200 रुपये का जो टिकट लगता है, वह पहले की तरह ही लगेगा।
ये भी पढ़ें - इस राज्य को मिलेंगी 10 नई वंदे भारत ट्रेनें, मिनिमम किराया सिर्फ दो कप चाय जितना; जानें
अभी कितना लगता है टिकट
बात करें ताज महल की तो Agratourism.in के अनुसार ताज महल में हर भारतीय को एंट्री के लिए 50 रुपये का टिकट लेना होता है। SAARC और BIMSTEC देशों के नागरिक 540 रुपये का टिकट लेकर ताज महल के दीदार कर सकते हैं। इसके अलावा अन्य विदेशी पर्यटकों के लिए ताज महल में एंट्री टिकट के दाम 1100 रुपये हैं। मेन डोम तक पहुंचने के लिए सभी तरह के पर्यटकों को 200 रुपये का टिकट अंदर ही लेना होता है।
कब मिलेगी फ्री एंट्री
ये तो हम बता ही चुके हैं कि वर्ल्ड हेरिटेज वीक के अवसर पर एक हफ्ते के लिए ताज महल व अन्य ऐतिहासिक धरोहर स्थलों में मुफ्त एंट्री मिलेगी। मुफ्त एंट्री की शुरुआत मंगलवार 19 नवंबर 2024 से होगी। ताज महल के अलावा आगरा का किला, फतेहपुर सीकरी और अन्य ऐतिहासिक धरोहरों में बिना टिकट के घूमने का ये अवसर बिल्कुल न गवाएं।
ये भी पढ़ें - यूपी में सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म किस शहर और स्टेशन पर है?
वर्ल्ड हेरिटेज वीक के कार्यक्रम के बारे में पुरातत्वविद डॉ. राजकुमार पटेल ने बताया कि देशभर के विभिन्न स्थलों और बिल्डिंगों पर रामायण की घटनाओं से जुड़ी फोटो प्रदर्शनी प्रदर्शित की जाएगी। कार्यक्रम में गुप्त काल से लेकर आज तक की घटनाओं को दर्शाया जाएगा। इसके साथ आगंतुकों की सुविधा के लिए सीताराम मंदिर में एक जन सुविधा केंद्र भी स्थापित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें - आपके घर से नोएडा एयरपोर्ट पहुंचने में कितना समय लगेगा, यहां जानें
मुफ्त एंट्री ही नहीं, कार्यक्रम भी देखें
इस अवसर पर यात्रियों को ऐतिहासिक धरोहरों में मु्फ्त एंट्री ही नहीं मलेगी, बल्कि फ्री में कार्यक्रम देखने का अवसर भी मिलेगा। 19 नवंबर से 25 नवंबर तक आप आगरा पहुंचकर मुफ्त एंट्री और कार्यक्रमों का लुत्फ ले सकते हैं। आगरा के लिए दिल्ली, लखनऊ, कानपुर, मथुरा, वाराणसी, प्रयागराज और देश के तमाम हिस्सों से बस व ट्रेन सुविधा उपलब्ध है। तो देर किस बात की 19 से 25 नवंबर के बीच आगरा पहुंचे और शानदार कार्यक्रमों का लुत्फ लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। आगरा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें
Bihar Land Survey: बिहार में जमीन सर्वे को लेकर लोगों को बड़ी राहत, जानें कैबिनेट की मुख्य बातें
आज का मौसम, 03 December 2024 IMD Winter Weather Forecast Highlight: दक्षिण भारत में फेंगल तूफान का कहर, तमिलनाड-केरल में भारी बारिश का रेड अलर्ट; जानें मौसम का हाल
गाजियाबाद में मोबाइल टावर चोरी करने वाले गैंग का खुलासा, लाखों का सामान बरामद; ऐसे देता था अंजाम
नोएडा में गैस एजेंसी दिलवाने के नाम पर ठगी, पुलिस ने वांटेड अपराधी को किया गिरफ्तार
'भोपाल का इंसाफ करो', गैस त्रासदी के 40वीं वर्षगांठ पर पीड़ितों ने निकाली विरोध रैली
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited