आगरा में भीषण हादसा, तेज रफ्तार ट्रक की कैंटर से जोरदार भिड़ंत, 3 लोगों की मौके पर मौत
Agra Accident News: आगरा में आज सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक की कैंटर से टक्कर हो गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। इस हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

आगरा में रोड एक्सीडेंट
Agra Accident News: आगरा में एक तेज रफ्तार ट्रक और कैंटर की आपस में भिंड़त होने से भीषण हादसा हो गया। जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना का पता चलते ही स्थानीय लोग वहां पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचा। इस घटना की वजह से राजमार्ग पर जाम भी लग गया। पुलिस ने मौके पर जाम को हटवा दिया।
दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त
यह भीषण हादसा खंदौली थाना क्षेत्र के हाथरस रोड पर पीली पोखर के पास हुआ। दोनों वाहनों के बीच इतनी जोरदार टक्कर हुई कि ट्रक और कैंटर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही जान चली गई। बताया जा रहा है इस दुर्घटना का शिकार हुए लोग केटरिंग का काम करते थे। ये लोग आगरा-धौलपुर रोड पर एक शादी में काम करके अलीगढ़ जा रहे थे।
घायल लोग हरियाणा के निवासी
इस हादसे में घायल हुए लोगों को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भेजा गया है। ये घायल लोग हरियाणा के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने इनके परिजनों को दुर्घटना के बारे में जानकारी दे दी है। इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। आगरा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

पंजाब में नशे के कारोबार पर भड़के केजरीवाल; बोले- किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा

नागपुर में भड़की हिंसा! प्रदर्शनकारियों के साथ पुलिस की झड़प में अब तक 4 घायल; सीएम फडणवीस ने की ये अपील

Video: ग्रेनो वेस्ट में गौर चौक के पास कार में लगी आग, कुछ ही मिनटों में धूं-धू करके जली पूरी कार

इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज करना केजरीवाल को भी आया पसंद? AAP सांसद ने किया फैसले का गुणगान

बिहार की राजनीतिक बिसात पर शह-मात खेलेंगे लालू-नीतीश के बेटे! निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री की अटकलें तेज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited