यूपी-बिहार में तेज हवाओं संग होगी बारिश, झारखंड में गिरेंगे ओले, दिल्ली में आज भी दिखेंगे गर्मी के तेवर

यूपी-बिहार में तेज हवाओं संग होगी बारिश, झारखंड में गिरेंगे ओले, दिल्ली में आज भी दिखेंगे गर्मी के तेवर
Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega, Weather Forecast, आज का मौसम समाचार, IMD Weather Forecast Today, Aaj Ke Mausam Ki Khabar: मौसम विभाग के अनुसार नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में मौसम बिगड़ने वाला है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और पंजाब में बादलों की आवाजाही देखने को मिल रही है। साथ ही आज कई राज्यों में तेज हवाएं चलने, बिजली कड़कने, ओले गिरने और बारिश होने का भी अलर्ट जारी किया गया है। आज यूपी, बिहार, राजस्थान, झारखंड जैसे राज्यों में बारिश की संभावना है। वहीं दिल्ली में आज मौसम साफ रहने वाला है। देश के अन्य हिस्सों में आज मौसम का हाल इस प्रकार है:
दिल्ली में आज सुबह 16.7 डिग्री रहा पारा
दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 16.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत से 0.6 डिग्री कम है। मौसम विभाग ने दिन में आसमान साफ रहने तथा अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है। राजधानी में सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 58 प्रतिशत रहा।तेलंगाना में आंधी और ओले गिरने का अलर्ट
तेलंगाना के कई जिलों के लिए शुक्रवार को ‘ऑरेंज’ और ‘येलो’ अलर्ट जारी किए, जिसके तहत वहां 24 मार्च की सुबह तक आंधी, ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई। आईएमडी ने शुक्रवार शाम 5.30 बजे से 24 मार्च सुबह 8.30 बजे के बीच तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने का भी पूर्वानुमान जताया। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की एक विज्ञप्ति के मुताबिक, मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने अधिकारियों को सतर्क रहने और किसी भी तरह की जान-माल की हानि को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया।राजस्थान में भी बारिश के आसार
राजस्थान में भी आज हल्की बारिश होने का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग के अनुसार बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में कहीं कहीं हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। मौसम में यह बदलाव एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से देखने को मिल रहा है।
झारखंड में ओले गिरने का अलर्ट
झारखंड में पिछले 24 घंटों में कई हिस्सों में बारिश, तेज हवाओं और ओलावृष्टि ने गर्मी से राहत दिलाई है। लेकिन किसानों की फसल पर मौसम का कहर भारी पड़ा है। झारखंड में रांची, गुमला, लातेहार, लोहरदगा, बोकारो, धनबाद, जामताड़ा, दुमका, रामगढ़, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है। साथ ही ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।
बिहार में भी बारिश का अलर्ट
आईएमडी ने बिहार में 22 मार्च को 7 शहरों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मेघ गर्जन के साथ तेज हवाएं चलने की भी संभावना है। इसके अलावा प्रदेश के कई इलाकों में आकाशीय बिजली कड़कने के साथ ओलावृष्टि की भी आशंका है। आईएमडी ने गया, औरंगाबाद और नवादा जिले के अलग-अलग हिस्सों पर आंधी-बारिश के साथ ओले गिरने का अनुमान जताया है।
यूपी में आज गरज-चमक के साथ होगी बारिश
उत्तर प्रदेश में आज पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देखने को मिल सकता है। जिसके कारण प्रदेश के कई हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं। साथ ही कई जिलों में तेज हवाएं भी चल सकती हैं। जिसकी रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है। आईएमडी ने फतेहपुर, कौशांबी, प्रयागराज, झांसी, ललितपुर, अंबेडकरनगर, प्रतापगढ़, बांदा, चित्रकूट, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, सोनभद्र, चंदौली, मिर्जापुर, मऊ, गाजीपुर, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, अमेठी, सुलतानपुर, कानपुर नगर, रायबरेली, जालौन, उरई, हमीरपुर, महोबा समेत यूपी के कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट है।
दिल्ली में आज साफ रहेगा मौसम
दिल्ली-एनसीआर में गर्मी का असर बढ़ता जा रहा है। साथ ही धूप की तल्खी से तापमान भी ऊपर चढ़ रहा है। यहां सुबह और रात के समय हल्की ठंड का एहसास हो रहा है। लेकिन दिन में धूप से गर्मी हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली में आसमान साफ रहने वाला है। 26 मार्च तक ऐसा ही मौसम रहने के आसार हैं। इस दौरान चटख धूप निकलेगी और हवाएं भी मंद ही रहेंगी। साथ ही अधिकतम तापमान भी 33 से 37 डिग्री के बीच दर्ज किया जा सकता है।
पश्चिम बंगाल में आंधी-तूफान और बारिश की संभावना
बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी और अनुकूल हवा के रुख के कारण पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में शनिवार तक आंधी और बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि झाड़ग्राम, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुड़ा, पुरुलिया, पूर्व बर्धमान, हुगली और हावड़ा जिले के एक या दो स्थानों पर शुक्रवार को तेज हवा, बिजली, ओलावृष्टि और हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। इसमें कहा गया कि नदिया, बीरभूम, मुर्शिदाबाद, पूर्वी बर्धमान और उत्तर व दक्षिण 24 परगना जिलों में शनिवार को तेज हवा, बिजली और हल्की से मध्यम बारिश के साथ तूफान आने की आशंका है।

दिल्ली में लगेगा भीषण गर्मी पर ब्रेक, प्री-मॉनसून से मौसम होगा मेहरबान; IMD ने जारी किया आंधी-बारिश का अलर्ट

Bulandshahr: दो थाना क्षेत्रों में गरजी बंदूकें, पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, दो आरोपी हुए घायल

Kolkata Hotel Fire: कोलकाता के होटल में आग लगने से दर्दनाक हादसा, 15 लोगों ने गंवाई जान; जांच के लिए SIT का गठन

आज का मौसम, 30 April 2025 IMD Weather Forecast LIVE: गर्मी से जलते शहरों में बरसेंगे बादल, प्री-मॉनसून से सुहावना होगा मौसम; दिल्ली समेत इन राज्यों में बदलेगा वेदर

Jaipur Hit And Run: महिला चालक ने तेज रफ्तार कार से 14 साल की मासूम को कुचला, पकड़े जाने पर मांगी हाथ जोड़कर माफी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited