Why Market Fall Today: सेंसेक्स 2500 तक गिरा! शेयर बाजार की गिरावट के 5 कारण जिसने डुबाए 18 लाख करोड़
Why Market is Down Today: भारतीय शेयर बाजार भारी गिरावट का सामना कर रहा है। Sensex में पिछले पांच दिनों में 2,500 अंकों से अधिक की गिरावट आई है और Nifty 50 भी 23,000 के नीचे आ गया है। इस गिरावट से निवेशकों को करीब 18 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है। यहां हम आपको शेयर बाजारा में किस वजह से हाहाकार मचा है इसके पीछे की 5 वजह विस्तार से बता रहे हैं।

देशी निवेशकों ने ₹2.75 लाख करोड़ की बिकवाली की, जिससे बाजार में दबाव बढ़ा है।
Why Market is Falling Today: भारतीय शेयर बाजार हाल के दिनों में बेचने दबाव का सामना कर रहा है। विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली, कमजोर नतीजे, धीमी आर्थिक वृद्धि और घरेलू मुद्रा का डॉलर के मुकाबले ऐतिहासिक न्यूनतम स्तर तक गिरना बड़ी वजह हैं। पिछले पांच दिनों में बाजार इडेंक्स, सेंसेक्स (Sensex) में 2,500 से अधिक अंकों की गिरावट आई है, जबकि Nifty 50 भी 23,000 के नीचे चला गया है। आज बीएसई सेंसेक्स 1,227 अंक या 1.59% की गिरावट के साथ 76,084 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 50 दोपहर 2:30 बजे 23,000 अंक से नीचे गिर गया। सभी प्रमुख सेक्टरों में गिरावट आई। स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स में क्रमशः 3.9% और 3.5% की गिरावट आई।
आज के टॉप बढ़त और गिरावट वाले शेयर कौन से हैं?
एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक में सबसे ज्यादा गिरावट आई, जिनमें 3% तक की गिरावट आई और सेंसेक्स की कुल गिरावट में इनका योगदान 270 अंकों का रहा। सेंसेक्स के टॉप 30 शेयर में सभी स्टॉक में गिरावट दर्ज की गई। किसी में बढ़त नहीं दिखी।
निवेशकों को ₹18 लाख करोड़ का नुकसान
मंगलवार, 11 फरवरी को Sensex ने 77,384.98 पर खुला और फिर 1,281 अंकों की गिरावट के साथ 76,030.59 तक लुढ़क गया। वहीं Nifty 50 भी 1.7% गिरकर 22,986.65 पर आ गया। इस दौरान BSE के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी 3% से ज्यादा की गिरावट देखी गई। BSE में लिस्टेड कंपनियों का टोटल मार्केट कैप ₹426 लाख करोड़ से घटकर ₹408 लाख करोड़ हो गया है। जिसकी वजह से पिछले पांच दिनों में निवेशकों को ₹18 लाख करोड़ का नुकसान हुआ है।
भारतीय शेयर बाजार गिरावट के पीछे ये हैं 5 मुख्य कारण
1. विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) की भारी बिकवाली
विदेशी निवेशकों ने अक्टूबर 2023 से भारतीय शेयरों की लगातार बिकवाली की है। बढ़ते अमेरिकी बॉन्ड यील्ड और मजबूत डॉलर के कारण इन निवेशकों का भारतीय बाजार से ₹2.75 लाख करोड़ से अधिक का पूंजी बहिर्वाह हो चुका है। इस बीच, 10 फरवरी तक FPI ने ₹12,643 करोड़ के शेयर बेचे हैं।
2. कमजोर तिमाही परिणाम
मार्सेलस इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स, को-फाउंडर प्रमोद गब्बी के मुताबिक भारत की कंपनियों के तीसरी तिमाही (Q3) के परिणाम उम्मीदों के अनुसार अच्छे नहीं रहे, और यह चिंता का कारण बना है कि कई कंपनियों के शेयर अपने मौलिक मूल्यों से ऊपर जा रहे हैं। कंज्यूमर स्टेपल्स, ऑटो और बिल्डिंग मटेरियल में सबसे बड़ी निराशा देखने को मिली।
3. रुपये की कमजोरी
डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी ने विदेशी पूंजी के बहिर्वाह और बाजार की कमजोर भावना को बढ़ावा दिया है। रुपया इस साल अब तक डॉलर के मुकाबले 3% गिर चुका है। सोमवार को रुपया 88 के पास आ गया था, लेकिन मंगलवार को इसमें सुधार हुआ और रुपये ने 61 पैसे की बढ़त हासिल की।
4. हाई वैल्यूएशन पर चिंता
हालांकि हाल ही में गिरावट आई है, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि भारतीय शेयर बाजार अब भी महंगा है। गब्बी के अनुसार, "मूल्यांकन ऊंचे हैं और आय में सुधार आने की संभावना नहीं है।"
5. ट्रेड वार का डर
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा व्यापार भागीदारों पर लगाए गए नए शुल्कों ने वैश्विक व्यापार को प्रभावित करने का खतरा बढ़ा दिया है। इससे वैश्विक आर्थिक वृद्धि पर दबाव बढ़ सकता है और मुद्रास्फीति में इजाफा हो सकता है।
क्या करें निवेशक: सुरक्षित विकल्प
विशेषज्ञों का कहना है कि FII की बिकवाली के कारण बड़े शेयरों के मूल्यांकन उचित हो गए हैं, जबकि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों के मूल्यांकन अब भी अधिक हैं। Geojit Financial Services के वी. के. विजयकुमार ने सुझाव दिया कि धैर्यवान निवेशक गुणवत्ता वाले बड़े शेयरों में अवसर पा सकते हैं। उन्हें विशेष रूप से बैंकिंग, आईटी, ऑटो, फार्मा, और कैपिटल गुड्स सेक्टर पर फोकस करना चाहिए।
डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

Strict Office Rules on holi: ऑफिस में गलती से रंग लेकर मत आना, वरना नहीं होगी एंट्री, सैलरी भी कटेगी; वायरल हुआ कंपनी का फरमान

Mulibagger Stocks List: 1 लाख में 84 हजार का रिटर्न! इन 5 मिड-कैप हेल्थकेयर स्टॉक्स ने गिरावट में दिया सबसे ज्यादा मुनाफा

Top 10 Market Cap Companies: टॉप 10 कंपनियों में से 5 को लगा झटका, 93357 करोड़ रु घटी MCap, जानें किसे हुआ फायदा

Stock Market Outlook: अगले हफ्ते कैसी रहेगी शेयर बाजार की चाल, थोक महंगाई दर के अलावा फेड और ग्लोबल इकोनॉमिक डेटा होगा अहम

Digital Competition Act: छोटे कारोबारियों को बराबर मौके दिलाएगी सरकार, जल्द आएगा डिजिटल कंपटीशन एक्ट, जानें क्या होगा फायदा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited