3 साल में 850% का रिटर्न! स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड ने 58 करोड़ रुपये के NCD किए अलॉट

Stock Under Rs 1: Standard Capital Markets Ltd ने EV फाइनेंसिंग सेक्टर में कदम रखा और 58 करोड़ रुपये के NCDs जारी किए। जानें स्टॉक ने कितना रिटर्न दिया हैै।

standard-capital-nbfc-ev-financing-ncd-allotment

पेनी स्टॉक।

Stock Under Rs 1: स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड ने नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCDs) के 5800 यूनिट जारी करने की घोषणा की है। यह एलॉटमेंट निजी प्लेसमेंट (Private Placement) के आधार पर किया गया है। यह कदम तब उठाया गया जब कंपनी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) फाइनेंसिंग सेक्टर में कदम रखा।

EV सेक्टर में NBFC का विस्तार

स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड ने हाल ही में घोषणा की थी कि वह EV बैटरियों और इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के लिए वित्तीय समाधान प्रदान करेगा। कंपनी का कहना है कि यह कदम सस्टेनेबल ट्रांसपोर्टेशन को बढ़ावा देने और EV सेक्टर को सपोर्ट करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

NCDs का एलॉटमेंट

कंपनी ने नियामकीय फाइलिंग के जरिए बताया कि SEBI LODR रेगुलेशन 30 के तहत 5800 NCDs आवंटित किए गए हैं। इनका फेस वैल्यू ₹1,00,000 प्रति NCD रखा गया है और कुल ₹58 करोड़ जुटाए गए हैं।

NCDs एक फिक्स्ड-इनकम इंस्ट्रूमेंट होते हैं, जिनका उपयोग कंपनियां फंड जुटाने के लिए करती हैं। ये इक्विटी में कन्वर्ट नहीं किए जा सकते क्योंकि ये डेट इंस्ट्रूमेंट का हिस्सा होते हैं।

स्टॉक पर कितना मिला रिटर्न

शुक्रवार को BSE पर स्टॉक ₹0.76 प्रति शेयर पर बंद हुआ। 1 साल में में 72% की गिरावट आई है। वहीं 2 साल में 18% गिरावट आई। जबकि 3 साल में 850% का रिटर्न दिया है। 5 साल में यह 1429% रिटर्न दिया है। दिसंबर 2023 में, कंपनी ने 10:1 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट और उसके बाद 2:1 बोनस इश्यू की घोषणा की थी। इस कॉर्पोरेट एक्शन के कारण स्टॉक की कीमत ₹10 से नीचे अडजस्ट हुई।

डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited