सेरेंटिका रिन्यूएबल्स का 50000 करोड़ रुपये निवेश प्लान, राजस्थान में 10000 मेगावाट रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी का करेगी डेपलपमेंट
Serentika Renewables Big investment: कंपनी ने राजस्थान में 10,000 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता विकसित करने के लिए 50,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की।
सेरेंटिका रिन्यूएबल्स का 50000 करोड़ रुपये निवेश का प्लान
- सेरेंटिका रिन्यूएबल्स का 50,000 करोड़ रुपये निवेश
- राजस्थान में 10,000 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना
- राजस्थान की ऊर्जा संभावनाएं और आर्थिक विकास
Serentika Renewables Big investment: सेरेंटिका रिन्यूएबल्स ने शुक्रवार को राजस्थान में 10,000 मेगावाट रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी विकसित करने के लिए 50,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की। कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह घोषणा 'राइजिंग राजस्थान 2024' में सेरेंटिका की भागीदारी के अनुरूप है।
सेरेंटिका रिन्यूएबल्स का 50,000 करोड़ रुपये निवेश
भारत के रिन्यूएबल एनर्जी क्षेत्र की एक प्रमुख कंपनी सेरेंटिका रिन्यूएबल्स, राजस्थान में 10,000 मेगावाट रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी विकसित करने के लिए 50,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी। कंपनी के पास इस समय राज्य में निर्माणाधीन 3,000 मेगावाट क्षमता की रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी है, जो कॉमर्शियल और इंडस्ट्रीयल (सीएंडआई) क्षेत्रों की बिजली जरूरतों को पूरा करेगी।
राजस्थान की ऊर्जा संभावनाएं और आर्थिक विकास
इसके अलावा राजस्थान में 400 मेगावाट से अधिक क्षमता पहले ही चालू है, जो भरोसेमंद निष्पादन और टिकाऊ ऊर्जा समाधानों के प्रति सेरेंटिका की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। सेरेंटिका रिन्यूएबल्स के सीईओ अक्षय हीरानंदानी ने बयान में कहा, ''हमारा 50,000 करोड़ रुपये का निवेश इस राज्य की रिन्यूएबल एनर्जी सेंटर के रूप में अपार संभावनाओं को दर्शाता है। हमारा लक्ष्य उन्नत प्रौद्योगिकियों और मजबूत साझेदारी के जरिये व्यवसायों को सशक्त बनाना, कार्बन उत्सर्जन को कम करना और राजस्थान की आर्थिक तथा औद्योगिक प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देना है।''
Rising Rajasthan 2024 event details: राइजिंग राजस्थान 2024
राइजिंग राजस्थान 2024 वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन 9, 10 और 11 दिसंबर 2024 को राज्य की राजधानी जयपुर में आयोजित किया जा रहा है । 3-दिवसीय शिखर सम्मेलन में राज्य के अवसर प्रदर्शन, रणनीतिक विषयगत सत्र, देश-सत्र, एक-पर-एक व्यावसायिक बैठकें और बहुत कुछ शामिल होगा।
भाषा इनपुट के साथ
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें
दांत बनाने वाली कंपनी के IPO की धूम, पहले दिन 5.28 गुना लोगों ने लगाया पैसा, GMP में आया भूचाल
HCL Tech: एचसीएल टेक का बढ़ा मुनाफा, कंपनी दे रही हर शेयर पर 18 रुपये की कमाई का मौका, शेयर पर रखें नजर
Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 में केएमएफ और चाय पॉइंट का बड़ा कदम, 1 करोड़ कप चाय देकर बनाएगी गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
Direct Tax Collection India 2025: प्रत्यक्ष कर संग्रह चालू वित्त वर्ष में अबतक 15.88 प्रतिशत बढ़कर 16.90 लाख करोड़ रुपये पर
Rajnish Retail Limited ने रिकॉर्ड समय में बनाया दुर्लभ White Diamond: डायमंड उद्योग में एक नई क्रांति
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited