SBI Q3 Results: बम-बम रहे SBI के Q3 नतीजे, 84% बढ़ोतरी के साथ हुआ 16891 Cr का प्रॉफिट, फिर भी लाल निशान में शेयर
SBI Q3 Financial Results: भारत के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने गुरुवार को अपने तिमाही नतीजे पेश कर दिए। बैंक को चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 84% बढ़ोतरी के साथ 16,891 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ। एक साल पहले समान तिमाही में बैंक का प्रॉफिट 9,163 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में इसकी ब्याज इनकम 1,17,427 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में दर्ज 1,06,734 करोड़ रुपये से 10% अधिक है।

SBI ने जारी किए नतीजे
- SBI ने जारी किए नतीजे
- बढ़ा बैंक का प्रॉफिट
- 16891 करोड़ रु रहा प्रॉफिट
SBI Q3 Financial Results: भारत के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने गुरुवार को अपने तिमाही नतीजे पेश कर दिए। बैंक को चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 84% बढ़ोतरी के साथ 16,891 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ। एक साल पहले समान तिमाही में बैंक का प्रॉफिट 9,163 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में इसकी ब्याज इनकम 1,17,427 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में दर्ज 1,06,734 करोड़ रुपये से 10% अधिक है।
ये भी पढ़ें -
तिमाही आधार पर घट गया प्रॉफिट
हालांकि तिमाही आधार पर एसबीआई का प्रॉफिट घटा है। वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में एसबीआई का प्रॉफिट 18331 करोड़ रु रहा था, जिसके मुकाबले तीसरी तिमाही में प्रॉफिट 8 फीसदी घट गया।
एसबीआई ने ब्याज के रूप में 75,981 करोड़ रुपये का भुगतान किया, जो जुलाई-सितंबर तिमाही में दर्ज 66,918.05 करोड़ रुपये की तुलना में 13% अधिक है।
शेयर में गिरावट बरकरार
आज अधिकतर समय एसबीआई का शेयर दबाव में रहा है। प्रॉफिट में 84 फीसदी की बढ़ोतरी के बावजूद इसका शेयर लाल निशान में है। करीब ढाई बजे BSE पर बैंक का शेयर 9.75 रु या 1.27 फीसदी की कमजोरी के साथ 756.35 रु पर है।
NPA रेशियो में हुआ सुधार
SBI के NPA रेशियो में सुधार हुआ है। FY25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में इसका NPA अनुपात 0.53 फीसदी रहा, जो कि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 0.64 फीसदी और FY25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 0.53 फीसदी ही रहा था।
ये हैं बाकी जरूरी आंकड़े
SBI के एम्प्लॉई एक्सपेंस में 17% की गिरावट आई और यह 16,074 करोड़ रुपये रह गया। एसबीआई के घरेलू लोन में साल-दर-साल आधार पर 14.06% की वृद्धि हुई। एसबीआई का Q3FY25 ऑपरेटिंग प्रॉफिट तिमाही आधार पर 20% कम रहा, पोविजन एक साल पहले की तुलना में 911 करोड़ रुपये अधिक रहा, लेकिन पिछली तिमाही की तुलना में कम रहा।
31 दिसंबर, 2024 तक बैंक का ग्रॉस एनपीए रेशियो 2.07 प्रतिशत हो गया, जबकि 30 सितंबर, 2024 तक यह 2.13 प्रतिशत था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

FPI Investment: विदेशी निवेशकों में मची भागम-भाग ! मार्च के पहले पखवाड़े में भारत से निकाल लिए 30000 करोड़ रु

Upcoming IPO: अगले हफ्ते खुलेंगे 4 IPO, काफी समय बाद आ रहा मेनबोर्ड का पब्लिक इश्यू, पैसा रखें तैयार

Indusind bank News: इंडसइंड बैंक पर संकट! क्या आपका पैसा सुरक्षित है? RBI ने कही ये बड़ी बात

Pi Coin: Pi Network का बड़ा धमाका ! 6th एनिवर्सरी पर लॉन्च कर दिया नया डोमेन, बिजनेस-ब्रांड को दिखाएगा रास्ता

8th Pay Commission: नौकरी के दौरान 5 प्रमोशन के हकदार हो जाएंगे सरकारी कर्मचारी? 8वां वेतन आयोग लेकर आएगा खुशियों की सौगात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited