Stock Under Rs 100: इस NBFC कंपनी में बढ़ी DII की हिस्सेदारी, क्या आपके पास है ये शेयर

Stock Under Rs 100: दिल्ली स्थित DII ने Paisalo Digital में हिस्सेदारी बढ़ाकर 15.56% की। यह स्मॉल-कैप NBFC स्टॉक ₹100 से कम की कीमत पर ट्रेड कर रहा है। जानें स्टॉक परफॉर्मेंस और निवेश का अवसर।

paisalo digital

स्टॉक न्यूज।

स्मॉल-कैप NBFC कंपनी Paisalo Digital Ltd में DII ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 15.56% कर दी, जो पहले 15% थी। यह हिस्सेदारी ओपन मार्केट शेयर सेल के जरिए बढ़ाई गई। Paisalo Digital के फाइलिंग के अनुसार, Equilibrated Venture CFlow, जो प्रमोटर ग्रुप से संबंधित है, ने 13,97,63,088 शेयरों का अधिग्रहण किया। इस लेनदेन के बाद कंपनी की कुल इक्विटी शेयर पूंजी ₹89,80,43,980 हो गई, जिसमें प्रत्येक शेयर का मूल्य ₹1 है।

Paisalo Digital शेयर प्राइस

शुक्रवार को BSE पर इस NBFC स्टॉक की कीमत ₹40.50 पर खुली और 2.34% गिरकर ₹39.55 के इंट्राडे लो पर पहुंच गई। अंत में, यह स्टॉक ₹40.64 पर बंद हुआ, जो पिछले दिन के मुकाबले 0.02% कम था। 14 फरवरी तक, इस स्मॉल-कैप कंपनी का मार्केट कैप ₹3,649.65 करोड़ था।

Paisalo Digital: कारोबार और विस्तार की योजना

Paisalo Digital ने पिछले महीने घोषणा की थी कि उसने 59 लाख से अधिक ग्राहकों को ₹3,400 करोड़ से अधिक के ट्रांजेक्शन सेवाएं दी हैं। यह कार्य प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों SBI और बैंक ऑफ इंडिया के साथ मिलकर किया गया।

कंपनी के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर, शांतनु अग्रवाल ने कहा, "हम 2025 के अपने महत्वाकांक्षी विजन को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। हमारा उद्देश्य वित्तीय क्षेत्र में नए इनोवेशन लाना और अपनी सेवाओं का विस्तार करना है।"

Paisalo Digital के प्रमुख निवेशक

Paisalo Digital एक स्मॉल-कैप NBFC है जो बिजनेस लोन, इनकम लोन और मोबिलिटी लोन जैसी वित्तीय सेवाएं प्रदान करता है। यह Union Bank of India के साथ मिलकर प्राथमिकता वाले क्षेत्रों को ऋण प्रदान करता है। इसके प्रमुख अंतरराष्ट्रीय निवेशकों में SBI, SBI Life Insurance Co. Ltd और LIC of India शामिल हैं।

डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited