12 Lakh Tax Free: 12 लाख इनकम TAX FREE, अगर इससे ज्यादा कमाया तो कितना लगेगा TAX, समझिए पूरा गुणा-गणित
New Income Tax Slabs Explained: टैक्स पर छूट केवल 12 लाख रुपये तक की आय वालों के लिए ही लागू है। अगर आपकी टैक्सेबल इनकम 12 लाख रुपये से एक रुपये भी ज़्यादा है, तो आपको न्यू टैक्स रिजीम के तहत स्लैब रेट के अनुसार टैक्स चुकाना होगा।

12 लाख तक की इनकम हुई टैक्स फ्री
- 12 लाख तक की इनकम हुई टैक्स फ्री
- 7 लाख से बढ़ाकर 12 लाख हुई लिमिट
- इससे अधिक पर लगेगा टैक्स
New Income Tax Slabs Explained: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आयकर छूट की सीमा 7 लाख रुपये से बढ़ाकर 12 लाख रुपये कर दिया है। इसका मतलब है कि अगर किसी व्यक्ति की सालाना आय 12 लाख रुपये तक है, तो उसकी टैक्स लायबिलिटी जीरो होगी। मगर यहां कई सारे सवाल हैं? जैसे कि किसी की इनकम अगर 15 लाख रु हो तो क्या उसे सिर्फ 3 लाख रु की इनकम पर टैक्स देना होगा? ऐसा नहीं है। आगे समझिए तब क्या होगी कैलकुलेशन।
ये भी पढ़ें -
12 लाख से ज्यादा इनकम पर क्या होगा
टैक्स पर छूट केवल 12 लाख रुपये तक की आय वालों के लिए ही लागू है। अगर आपकी टैक्सेबल इनकम 12 लाख रुपये से एक रुपये भी ज़्यादा है, तो आपको न्यू टैक्स रिजीम के तहत स्लैब रेट के अनुसार टैक्स चुकाना होगा। इससे पहले, 12 लाख रुपये तक की आय वालों को नई कर व्यवस्था के तहत 80,000 रुपये का टैक्स देना पड़ता था।
टैक्सेबल इनकम 12.1 लाख रुपये हो तो
यदि आपकी टैक्सेबल इनकम 12.1 लाख रुपये है, तो आपकी टैक्स लायबिलिटी 61,500 रुपये होगी। ऐसा इसलिए है, क्योंकि यदि आपकी आय 12 लाख रुपये से अधिक है तो आपको 4 लाख से 8 लाख रुपये के बीच की इनकम पर 5%, 8 लाख से 12 लाख रुपये के बीच की इनकम पर 10% और 12 लाख से 16 लाख रुपये के बीच की इनकम पर 15% टैक्स देना होगा।
इस तरह 15 लाख रुपये कमाने वाले व्यक्ति को 1,05,000 रुपये का टैक्स देना होगा।
15 लाख रुपये से अधिक इनकम वालों को क्या बेनेफिट है?
वित्त मंत्री ने 15 लाख से 24 लाख रुपये तक की इनकम पर टैक्स रेट में भारी कटौती करके 15 लाख रुपये से अधिक आय वालों के लिए भी महत्वपूर्ण बचत दी है।
पहले, न्यू टैक्स रिजीम में, 15 लाख रुपये से अधिक की इनकम पर 30% टैक्स लगाया जाता था, वित्त मंत्री ने 12 लाख से 16 लाख रुपये के बीच की इनकम पर 15%, 16 लाख से 20 लाख रुपये के बीच की इनकम पर 20% और 20 लाख से 24 लाख रुपये के बीच की आय पर 25% टैक्स लगाने का प्रस्ताव रखा।
किसे देना होगा 30 फीसदी टैक्स
अब, 30% की रेट केवल 24 लाख रुपये से अधिक की इनकम पर लागू होगी। वित्त मंत्री ने घोषणा की है कि 24 लाख रुपये से अधिक की इनकम वालों को न्यू टैक्स रिजीम के तहत 1.1 लाख रुपये तक की बचत होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

Delhi Gold-Silver Price Today 18 February 2025: दिल्ली में सोना-चांदी के रेट में जबरदस्त उछाल, जानें ताजा भाव

Gold-Silver Price Today 18 February 2025: सोना उछला, चांदी ने भी दिखाई चमक, जानें अपने शहर के भाव

Ola Share Price: भाविश अग्रवाल की OLA ने कर दिया बर्बाद, ऑल-टाइम लो पर लुढ़का शेयर, निवेशकों के डूबे 40,000 करोड़ रु

Campa Launched in UAE: दुबई में Campa पिलाएंगे मुकेश अंबानी ! यूएई में पेश किया कोल्ड ड्रिंक ब्रांड

Stock Under Rs 50: इस स्टॉक में LIC की 1.4 फीसदी हिस्सेदारी, अब प्रमोटर ने भी बढ़ाई, 5 साल में दिया 200% का मल्टीबैगर रिटर्न
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited