Gold-Silver Price Today 8 February 2025: आज क्या है सोना-चांदी का दाम, बढ़े या घटे; जानें अपने शहर का ताजा भाव

Gold and Silver price Today In India (सोना का भाव आज का) 8 February 2025 : सोना-चांदी की कीमतों में लगातार बदलाव जारी है। यहां आप हर अपडेट जान सकते हैं। ये भी जानिए आज ताजा रेट क्या है? ज्वेलरी में 22 कैरेट गोल्ड का इस्तेमाल होता है। यह सोना 91.6% शुद्ध होता है। लेकिन अक्सर इसमें मिलावट कर 89 या 90% शुद्ध सोने को ही 22 कैरेट गोल्ड बताकर ज्वेलरी को बेच दिया जाता है। इसीलिए जब भी जेवर खरीदें तो उसकी हॉलमार्क के बारे में जानकारी जरूर ले लें।

Gold-Silver Price Today 8 February 2025

आज का सोने-चांदी का भाव

Gold And Silver Price Today In India (सोना का भाव आज का) 8 February 2025: बीते कुछ दिनों से सोने-चांदी की कीमतों में लगातार चढ़ाव जारी है। इस बीच शुक्रवार को सोने के दाम पिछले बंद 84613 रुपये के मुकाबले 84699 रुपये हो गया। वहीं चांदी का रेट पिछले बंद 94762 रुपये प्रति किलो के मुकाबले 95391 रुपये प्रति किलो हो गया। आज शनिवार है, इस दिन बाजार बंद रहता है, इस वजह से आज के दिन यही भाव रहेगा।

आज का सोने-चांदी का भाव इस प्रकार है:-(Gold, Silver Rate Today in Hindi)

सोने-चांदी का भाव इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक आज 23 कैरेट के सोने (995) का रेट 84699 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 22 कैरेट सोना (916) सोना का रेट 77585 रुपये प्रति 10 ग्राम है, 18 कैरेट सोने (750) का रेट 63524 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 14 कैरेट सोने (585) का रेट 49549 रुपये ग्राम है। 24 कैरेट चांदी (999) का रेट 93391 रुपये/किलो है। साथ ही आगे जानिए आपके शहर में अभी क्या रेट चल रहा है।

22 कैरेट, 24 कैरेट, 18 कैरेट सोना का भाव इस प्रकार है? (Aaj ka Gold Price Kya Hai) | City wise Gold Price (प्रति 10 ग्राम)

शहर का नाम (City Name)22 कैरेट कैरेट सोना का भाव24 कैरेट कैरेट सोना का भाव18 कैरेट (सोने की कीमत रुपए में)
चेन्नई में सोना का भाव₹77040₹84040₹63640
मुंबई में सोना का भाव₹77040₹84040₹63030
दिल्ली में सोना का भाव₹77190₹84190₹63160
कोलकाता में सोना का भाव₹77040₹84040₹63030
अहमदाबाद में सोना का भाव₹77090₹84090₹63070
जयपुर में सोना का भाव₹77190₹84190₹63160
पटना में सोना का भाव₹77090₹84090₹63070
लखनऊ में सोना का भाव₹77190₹84190₹63160
गाजियाबाद में सोना का भाव₹77190₹84190₹63160
नोएडा में सोना का भाव₹77190₹84190₹63160
अयोध्या में सोना का भाव₹77190₹84190₹63160
गुरुग्राम में सोना का भाव₹77190₹84190₹63160
चंडीगढ़ में सोना का भाव₹77190₹84190₹63160

जानिए क्या होता है गोल्ड हॉलमार्क

जेवर बनाने में 22 कैरेट गोल्ड का ही इस्तेमाल होता और यह सोना 91.6 फीसदी शुद्ध होता है। लेकिन असर इसमें मिलावट कर 89 या 90 फीसदी शुद्ध सोने को ही 22 कैरेट गोल्ड बताकर जेवर को बेच दिया जाता है। इसीलिए जब भी जेवर खरीदें तो उसकी हॉलमार्क के बारे में जानकारी जरूर ले लें। अगर गोल्ड की हॉलमार्क 375 है तो यह गोल्ड 37.5 फीसदी शुद्ध सोना है। वहीं अगर हॉलमार्क 585 है तो यह सोना 58.5 फीसदी शुद्ध है। 750 हॉलमार्क होने पर यह सोना 75.0 फीसदी खरा है। 916 हॉलमार्क होने पर सोना 91.6 फीसदी खरा है। 990 हॉलमार्क होने पर सोना 99.0 फीसदी खरा होता है। अगर हॉलमार्क 999 है तो सोना 99.9 फीसदी खरा है।

वायदा बाजार में सोने का भाव

शुक्रवार को मजबूत हाजिर मांग के चलते सोने की कीमतों में वृद्धि देखी गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में अप्रैल में आपूर्ति वाले सोने के अनुबंध की कीमत 101 रुपये (0.12%) बढ़कर 84,545 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 17,179 लॉट के लिए कारोबार हुआ। विश्लेषकों के अनुसार, ताजा सौदों के कारण सोने की कीमतों में यह तेजी आई। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोने की कीमत 2,859.66 डॉलर प्रति औंस पर 0.12% बढ़ी।

स्थानीय सर्राफा बाजार में सोने की कीमत

शुक्रवार को स्थानीय सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 300 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 500 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ी। कारोबारियों के अनुसार, इस दिन औसत सोना का भाव 85,800 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 95,500 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी सिक्का 1,100 रुपये प्रति नग रहे।

राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमत

राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमत 86,070 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रही, जो कि इसका सर्वकालिक उच्चतम स्तर है। इससे पहले, बृहस्पतिवार को सोने की कीमत 270 रुपये बढ़कर 86,070 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंची थी। वहीं, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 85,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा।

चांदी की कीमत भी लगातार दूसरे सत्र में 96,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर वायदा कारोबार में कीमती धातु में तेजी आई।

विश्लेषकों के अनुसार, बाजार में सकारात्मक कारोबार देखा गया, और निवेशकों का ध्यान आगामी अमेरिकी गैर-कृषि पेरोल और बेरोजगारी के आंकड़ों पर केंद्रित है, जो आर्थिक दृष्टिकोण और फेडरल रिजर्व के नीतिगत रुख पर महत्वपूर्ण संकेत देंगे। विदेशी बाजारों में, कॉमेक्स सोना वायदा 13.90 डॉलर बढ़कर 2,890.60 डॉलर प्रति औंस हो गया।

2024 में वैश्विक स्तर पर स्थिर रही सोने की मांग

वर्ष 2024 में वैश्विक स्तर पर सोने की मांग स्थिर रही, जो मात्र 1% बढ़कर 4,974 टन हो गई। उच्च कीमतों, कमजोर आर्थिक वृद्धि और वैश्विक अनिश्चितताओं के चलते आभूषणों की मांग में गिरावट आई। हालांकि, केंद्रीय बैंकों ने लगातार तीसरे वर्ष तेजी से सोना खरीदा और कुल 1,044.6 टन की खरीदारी की। वैश्विक निवेश मांग में 25% की वृद्धि हुई, जो 1,179.5 टन पर पहुंच गई और चार साल के उच्चतम स्तर पर रही।

सोने का हॉलमार्क कैसे चेक करें

सभी कैरेट के सोने का हॉलमार्क अंक अलग होता। मसलन 24 कैरेट पर 999, 23 कैरेट सोने पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 पर 750 लिखा होता है। इससे शुद्धता में शक नहीं रहता। कैरेट गोल्ड का मतलब होता हे 1/24 पर्सेंट गोल्ड, यदि आपके आभूषण 22 कैरेट के हैं तो 22 को 24 से भाग देकर उसे 100 से गुणा करें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited