Best 8 Stocks to Buy : इन 8 शेयर पर निवेश से बनेंगे कमाई के मौके, Experts से जानिए बढ़िया रणनीति!

Best 8 Stocks to Buy : हाल में लिस्ट किन कंपनियों के शेयरों को खरीदें? नई लिस्ट कंपनियों के शेयरों का चुनाव कब करें? इस पर चर्चा की गई है। इसमें कुछ प्रमुख शेयरों पर सलाह दी गई है, जिसमें सीएससी, आईआरसीटीसी, टाटा स्टील, और अन्य प्रमुख ऑटो और बैंकिंग स्टॉक्स शामिल हैं।

Stocks with earning potential, Expert tips for stock investment, High growth stocks to invest in

शेयर मार्केट में कब और कहां निवेश करें

Best 8 Stocks to Buy : ET Now स्वदेश की खास पेशकश 'शेयर बाजार, सबका अधिकार' में बाजार के दिग्गज Experts ने शेयर मार्केट में कब और कहां निवेश करें? शेयरों में कब खरीदारी और कब निकलना चाहिए? हाल में लिस्ट किन कंपनियों के शेयरों को खरीदें? नई लिस्ट कंपनियों के शेयरों का चुनाव कब करें? इस पर चर्चा की गई है। इसमें कुछ प्रमुख शेयरों पर सलाह दी गई है, जिसमें सीएससी, आईआरसीटीसी, टाटा स्टील, और अन्य प्रमुख ऑटो और बैंकिंग स्टॉक्स शामिल हैं। नीचे हम इस चर्चा को विस्तार से समझेंगे।

IRB Infra Share Price Target (होल्ड करें)

आने वाले दिनों में स्टॉक में एक मजबूत मोमेंटम देखने को मिल सकता है। फिलहाल, स्टॉक ₹55.70 के आसपास है, और यदि यह 70 और 75 के स्तर को पार करता है, तो ₹90 तक के लेवल देखे जा सकते हैं। हालांकि, सोल्ड करने की सलाह नहीं दी जाती है, लेकिन लोअर लेवल पर एक स्टॉप लॉस जरूर मेंटेन करना चाहिए, जो ₹45 पर रखा जा सकता है। ₹10 का नुकसान उठाना पड़ सकता है, लेकिन ₹10 के नुकसान के मुकाबले आपको ₹30 से ₹40 का मुनाफा भी मिल सकता है। इसलिए, वर्तमान में पोजीशन को होल्ड करना बेहतर रहेगा। पहला टार्गेट ₹70 का है, और जैसे ही ₹70 पार करेगा, ₹90 तक के टार्गेट अगले कुछ दिनों में देखे जा सकते हैं। अगर आपका नजरिया चार से पांच सालों का है, तो यह स्टॉक आने वाले समय में अच्छा प्रदर्शन कर सकता है।

बजाज हाउसिंग फाइनेंस

बजाज हाउसिंग फाइनेंस के स्टॉक ने लिस्टिंग के समय अच्छे प्रदर्शन किए थे, लेकिन अक्टूबर में मार्केट के खराब सेंटिमेंट के कारण इसमें गिरावट आई है। शॉर्ट टर्म में यह स्टॉक ₹120 के सपोर्ट लेवल से बाउंस बैक कर सकता है और ₹140 से ₹145 तक के लेवल देखे जा सकते हैं। हालांकि, शॉर्ट टर्म को नजरअंदाज करते हुए, एक्सपर्ट ने सुझाव दिया कि इस स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से निवेश किया जाए। आने वाले दिनों में इस स्टॉक में अच्छा मोमेंटम देखने को मिल सकता है और यह स्टॉक ₹250 से ₹350 तक के लेवल को छू सकता है। अगर आप लॉन्ग टर्म में अच्छे रिटर्न या वेल्थ क्रिएट करना चाहते हैं, तो बजज हाउसिंग फाइनेंस एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इसके लिए आप एसआईपी मोड में निवेश भी कर सकते हैं। छोटे निवेशक भी इस स्टॉक में एंट्री लेकर लॉन्ग टर्म में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

सीएससी (CSC)

विशेषज्ञ ने सीएससी के बारे में बताया कि इस स्टॉक में पिछले दो से ढाई महीनों से कंसोलिडेशन (संगठन) देखने को मिल रहा है। हाल ही में स्टॉक ने एक अपर बैंड (210 के करीब) को छुआ है, लेकिन फिर से थोड़ा सा रिट्रेसमेंट हुआ है। हालांकि, यह कंसोलिडेशन एक हेल्दी साइन है। स्टॉक में 170 के लेवल्स तक मजबूत सपोर्ट दिख रहा है, और यदि यह 200 के लेवल को ब्रेक करता है, तो स्टॉक 220-230 तक जा सकता है। इस समय, 170 के स्टॉप लॉस के साथ निवेशक बने रह सकते हैं।

यहां देखें पूरा वीडियो

आईआरसीटीसी (IRCTC)

आईआरसीटीसी के बारे में चर्चा करते हुए, विशेषज्ञ ने बताया कि रेलवे के स्टॉक्स में कुछ करेक्शन देखने को मिला था, लेकिन 2025 के लिए इसके सकारात्मक विकास की उम्मीद है। हालांकि, शॉर्ट टर्म में स्टॉक में कुछ दबाव हो सकता है। विश्लेषकों का मानना है कि 800 के ऊपर सस्टेनेन्स (सततता) देखने पर स्टॉक में फ्रेश मोमेंटम आ सकता है। अगर 800 से ऊपर सस्टेन होता है, तो स्टॉक में 860 और 960 तक के लेवल्स देखने को मिल सकते हैं।

टाटा स्टील (Tata Steel)

विशेषज्ञ ने टाटा स्टील के बारे में कहा कि पिछले कुछ महीनों में मेटल सेक्टर में अंडरपरफॉर्मेंस देखने को मिली है, लेकिन यह एक अस्थायी स्थिति हो सकती है। हालांकि, अगर स्टॉक 120-122 के लेवल्स को बनाए रखता है, तो यह सकारात्मक ट्रेंड दिखा सकता है। शॉर्ट टर्म में थोड़ी कमजोरी देखने को मिल सकती है, लेकिन लंबे समय में मेटल सेक्टर में सुधार होने की संभावना है।

आईडीएफसी और कैनरा बैंक (IDFC & Canara Bank)

आईडीएफसी और कैनरा बैंक के स्टॉक्स के बारे में विशेषज्ञ ने सलाह दी कि आईडीएफसी को लेकर अभी एवरेजिंग की सलाह नहीं दी जा सकती है, क्योंकि यह अभी डाउनट्रेंड में है। जब तक स्टॉक अपने 50 दिन के मूविंग एवरेज (50-DMA) के ऊपर नहीं आता, तब तक इसे एवरेज करने से बचना चाहिए। वहीं, कैनरा बैंक के बारे में कहा कि यह एक मजबूत स्टॉक है और इसको एवरेज करने की सलाह दी गई, क्योंकि स्टॉक अच्छे लेवल पर सपोर्ट ले रहा है। 120-130 के बीच इसके अच्छे रिटर्न की संभावना हो सकती है।

ऑटो सेक्टर (Auto Sector)

ऑटो सेक्टर के बारे में चर्चा करते हुए, विशेषज्ञ ने बताया कि डैम कैपिटल ने ऑटो सेक्टर के लिए अपनी रिपोर्ट में कुछ स्टॉक्स को अपग्रेड किया है, जिसमें टाटा मोटर्स और बजाज ऑटो शामिल हैं। विशेषज्ञ का कहना है कि रूरल डिमांड में सुधार हो रहा है, जिससे ट्रैक्टर सेगमेंट में डबल डिजिट ग्रोथ हो सकती है। वहीं, दोपहिया और चौपहिया वाहनों में ग्रोथ धीमी हो सकती है। कमर्शियल व्हीकल्स के सेगमेंट में भी सरकार के खर्चे पर निर्भरता होगी, जिससे इनकी डिमांड बढ़ सकती है।

डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ स्वदेश की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ स्वदेश को मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited