हर बार बैंक से नहीं आता पैसे कटने और जमा होने का SMS, चांदनी चौक का फ्रॉड कर देगा हैरान
SMS Scam In Chandni Chowk: खंडेलवाल को फोन पर मैसेज आया कि बैंक खाते में 93,400 रु आ गए हैं। उसने स्क्रीनशॉट अपने बेटों को भेजा और उसके बाद सोने की चेन व्यक्ति ने जो एडरेस बताया था उस पर भेज दी गई। मगर खाते में पैसा आया नहीं था।
चांदनी चौक में फर्जी एसएमएस घोटाला
- फेक एसएमएस के जरिए हो रहे फ्रॉड
- चांदनी चौक के ज्वैलर को ठगा
- अकाउंट क्रेडिट के मैसेज के बाद बैंक स्टेटमेंट करें चेक
SMS Scam In Chandni Chowk: बैंक खाते में जब भी पैसा आता है, तो लोगों को बड़ी खुशी होती है। फिर चाहे वे पैसा सैलरी का आए या बिजनेस में किसी ने पेमेंट की हो, बैंक खाते के क्रेडिट होने का मैसेज सुकून देता है। मगर अब जालसाज यहां भी आपका सुकून छीन सकते हैं। दरअसल जिस तरह का मैसेज आपको पैसे कटने या जमा होने पर बैंक से आता है, कुछ उसी तरह का फर्जी मैसेज जालसाज भेज रहे हैं।
पेमेंट रिसीव करने वाले को लगता है कि पैसा आ गया, मगर असल में बैंक में पैसा जमा ही नहीं किया जाता। इस तरह की एक घटना दिल्ली के चांदनी चौक के ज्वैलर नवल किशोर खंडेलवाल के साथ घटी है, जो कूचा महाजनी में 5 दशक पुरानी ज्वेलरी शॉप चलाते हैं। आगे जानिए कैसे उनके साथ ठगी की गई और कैसे आप इस फ्रॉड से बच सकते हैं।
संबंधित खबरें
ये भी पढ़ें - भगवान श्रीकृष्ण की मान लेंगें ये 7 बातें, जीवन में कभी नहीं आएगी पैसे की दिक्कत
कैसे हुई फ्रॉड की शुरुआत
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में खंडेलवाल अयोध्या गए थे। इस दौरान एक व्यक्ति ने उनकी दुकान पर फोन किया और उनके बेटों से 15 ग्राम सोने की चेन के लिए डील कर ली। मगर उस व्यक्ति ने कहा कि वह उनकी दुकान पर नहीं आ पाएगा। इसलिए उसने इंटरनेट बैंकिंग डिटेल मांगी ताकि वह ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर सके।
थोड़ी देर बाद खंडेलवाल को फोन पर मैसेज आया कि बैंक खाते में 93,400 रु आ गए हैं। उसने स्क्रीनशॉट अपने बेटों को भेजा और उसके बाद सोने की चेन व्यक्ति ने जो एडरेस बताया था उस पर भेज दी गई।
फिर खरीदी 30 ग्राम की चेन
अगले दिन, उसी व्यक्ति ने फोन कर 30 ग्राम सोने की चेन मांगी। प्रॉसेस वही रही। खंडेलवाल को एसएमएस मिला कि खाते में 1,95,400 रु आ गए हैं। ये सोने की चेन भी भेजी दी गई। खास बात यह है कि उस जालसाज ने मेट्रो स्टेशन के पास चेन की डिलिवरी करने को कहा। यानी उसने अपना ऐसा एडरेस नहीं दिया, जिससे वो पकड़ा जाए।
ऐसे फूटा फ्रॉड का भांडा
इस फ्रॉड का भांडा तब फूटा जब खंडेलवाल ने बैंक की मोबाइल ऐप पर अपना अकाउंट स्टेटमेंट चेक किया। उसे पता चला कि असल में तो पैसा जमा ही नहीं किया गया है। उन्होंने एसएमएस देखे जिनमें पैसे क्रेडिट होने का जिक्र था। तब उन्हें पता चला कि एसएमएस सही फॉर्मेट में तो हैं मगर वास्तव में बैंक की तरफ से नहीं आए हैं, उनका नंबर अलग है।
अहम बात यह है कि इस तरह का फ्रॉड केवल खंडेलवाल के साथ नहीं हुआ, बल्कि कई ज्वैलरों को इसी तरह ठगा गया है। यह ठगी किसी के भी साथ हो सकती है।
आप कैसे बचें
इसका एक तरीका है कि पैसे क्रेडिट होने का मैसेज आने पर फौरन अपना बैंक स्टेटमेंट चेक करें। ये काम आप आसानी से बैंक की मोबाइल ऐप की मदद से कर सकते हैं। उसके बाद ही आगे की लेन-देन करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
IEC 2024: भारत के अंतरिक्ष मिशन-सैटेलाइट्स और एलन मस्क पर क्या बोले डॉ. जितेंद्र सिंह, बताया 2047 तक का प्लान
IEC 2024: 3 साल के अंदर दुनिया में सबसे ज्यादा ग्रीन हाइड्रोजन का प्रोडक्शन करेगा भारत, IEC 2024 में हरदीप पुरी
Business News: स्विट्जरलैंड ने भारत से छीना ये दर्जा, अब देना होगा ज्यादा टैक्स
CCPA ने 17 कंपनियों को जारी किया नोटिस, डायरेक्ट सेलिंग नियमों के उल्लंघन पर सख्ती
OYO: IPO आने से पहले ही OYO में धड़ाधड़ हो रही खरीदारी, जानें किसने खरीदे 100 करोड़ रुपये के शेयर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited