महिंद्रा BE6: कितने वेरिएंट, किसकी कितनी कीमत, क्या हैं धाकड़ फीचर्स, जानें सबकुछ
नवंबर 2024 में महिंद्रा ने पहली बार BE6 को लोगों के सामने पेश किया था। तभी से लोग इसके लॉन्च का इंतजार कर रहे थे। आखिरकार भारत में महिंद्रा BE6 को लॉन्च किया जा चुका है। इसकी शुरुआती कीमत 18.90 लाख रुपये है जबकि टॉप मॉडल के लिए आपको 26.90 लाख रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं। हम यहां आपको कार के सभी वेरिएंट्स, उनके फीचर्स और उनकी कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं।

महिंद्रा BE6: कितने वेरिएंट, किसकी कितनी कीमत, क्या हैं धाकड़ फीचर्स
Mahindra BE6 Variants Explained: नवंबर 2024 में महिंद्रा ने भारत में अपनी दो नई इलेक्ट्रिक कारों, महिंद्रा BE6 और महिंद्रा XEV 9E को लोगों के सामने पेश किया था। इसके साथ ही कंपनी ने दोनों कारों के शुरुआती वेरिएंट की कीमत भी बताई थी। अब भारत में महिंद्रा BE6 को लॉन्च किया जा चुका है। हम यहां आपको महिंद्रा BE6 से जुड़ी सारी जानकारी देने जा रहे हैं। कार के फीचर्स से लेकर उसके वेरिएंट और प्रत्येक वेरिएंट की कीमत के बारे में जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर।
महिंद्रा BE6 के वेरिएंट
महिंद्रा BE6 को भारत में कुल 5 वेरिएंट्स में ऑफर किया जाएगा। किस वेरिएंट में क्या खास फीचर्स मिलते हैं और उस वेरिएंट की कीमत कितनी है, इन सभी सवालों के जवाब नीचे दिए जा रहे हैं।
महिंद्रा BE6 पैक वन
इस वेरिएंट की कीमत 18.90 लाख एक्स शोरूम है और यह कार का बेस वेरिएंट है। इस वेरिएंट में आपको 59kWh की बैटरी ऑफर की जाती है। वेरिएंट में मौजूद फीचर्स की बात करें तो आपको स्टार्ट/स्टॉप बटन, क्लाइमेट कंट्रोल इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, रियर AC वेंट, 6 स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, ऑटोमैटिक हेडलाइट और टाइप C चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। ध्यान देने वाली बात है कि कार में आपको एलॉय व्हील्स, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स नहीं मिलते हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो कार में 6 एयरबैग, चारों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक और रियर पार्किंग कैमरा और सेन्सर्स देखने को मिलते हैं।
महिंद्रा BE6 पैक वन अबव
इस वेरिएंट की कीमत 20.50 लाख रुपये एक्स शोरूम है और यह बेस वेरिएंट से 1.60 लाख रुपये महंगा है। इसमें भी आपको 59kWh की बैटरी ही मिलती है। कार में बेस वेरिएंट के सभी फीचर्स के साथ नही कुछ बदलाव भी देखने को मिलते हैं। कार में 19 इंच के एरो कवर वाले व्हील्स, वायरलेस मोबाइल चार्जर, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम और फिक्स्ड ग्लास इन्फिनिटी रूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं।
महिंद्रा BE6 पैक टू
इस वेरिएंट की कीमत 21.90 लाख रुपये है और यह कार का पहला वेरिएंट है जिसमें लेवल 2ADAS ऑफर किया जाता है। इस वेरिएंट में भी आपको 59kWh की बैटरी देखने को मिलती है। महिंद्रा BE6 पैक टू में आपको एक रेडार कैमरा और एक विजन कैमरा मिलता है। इसके आलवा सिक्वेन्शल टर्न इंडिकेटर, आगे की तरफ फोग लैंप, कॉर्नरिंग लैंप, फ्रंट पार्किंग सेन्सर्स और 16 स्पीकर्स वाला हरमन कार्डन म्यूजिक सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं।
महिंद्रा BE6 पैक थ्री सेलेक्ट
महिंद्रा BE6 के इस वेरिएंट की कीमत 24.50 लाख रुपये है और इसमें भी आपको 59kWh क्षमता वाली बैटरी ही मिलती है। कार के इस वेरिएंट में आपको सीट और स्टीयरिंग पर लैदर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 6 वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, एडजस्टेबल मैन्युअल लंबार सेटअप, फ्लश दूर हैंडल, ऑटो फोल्ड ORVM और इलेक्ट्रिक टेलगेट जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस वेरिएंट में आपको 6 एयरबैग के साथ-साथ घुटने के लिए एक एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर और ऑटोपार्क जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। कार में ड्राइवर के लिए एक कैमरा भी है जिसे DOMS कहा जाता है। यह ड्राइवर के चहरे पर थकान और सोने का ध्यान रखता है और साथ ही सेल्फी कैमरा की तरह भी काम करता है।
महिंद्रा BE6 पैक थ्री 79
यह वेरिएंट महिंद्रा BE6 का टॉप वेरिएंट है और इकलौता वेरिएंट है जिसमें आपको 79 किलोवाट की बैटरी मिलती है। इस वेरिएंट की कीमत 26.90 लाख रुपये है। यह वेरिएंट 175 फास्ट चार्जर की मदद से 20-80% तक की चार्जिंग सिर्फ 20 मिनट में पूरी कर सकता है। पैक थ्री के अन्य फीचर्स के साथ ही कार में आपको एम्बिएंट लाइटिंग और कारपेट लैंप भी मिलते हैं। इस कार में ADAS के लिए 5 रेडार कैमरा के साथ-साथ ड्राइवर इनिशिएटेड ऑटो लेन चेंज, लेन सेंटरिंग, इमरजेंसी स्टीयरिंग असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन और रियर और फ्रंट ट्रैफिक क्रॉस अलर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

Thar से Scorpio N तक, महिंद्रा की इन कारों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, बचेंगे 1.40 लाख तक

टाटा मोटर्स ने श्रीलंका के बाजारों में एंट्री; पंच, नेक्सन सहित कई गाड़ियां हुईं लॉन्च

KTM Duke 390 का 2025 वाला अवतार हुआ लॉन्च, 2.59 लाख में मिलेंगे ये धाकड़ फीचर्स

Honda Amaze, City और Elevate पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, बचेंगे 90000 तक

2 दिन में 20000 लोगों को पसंद आया ये स्कूटर, रेडार समेत मिलते हैं ये धांसू फीचर्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited