अब दुश्मन की खैर नहीं, सेना के बेड़े में शामिल हुईं महिंद्रा की ये धाकड़ गाड़ियां

Indian Army ने अपने बेड़े में Light शामिल किए हैं जो महिंद्रा द्वारा तैयार किए गए हैं। महिंद्रा एयरोस्पेस और डिफेंस के प्रेसिडेंट विनोद सहाय ने सोशल मीडिया पर फोटोज साझा कर ये जानकारी दी है।

Indian Army New Light Specialist Vehicles

पोस्ट में इंडियन आर्मी द्वारा इस खास वाहनों की डिलीवरी लेते हुए दिखाया गया है।

मुख्य बातें
  • आर्मी के बेड़े में नई गाड़ियां शामिल
  • महिंद्रा ने बनाए लाइट स्पेशल व्हीकल
  • सेना की ताकत में हुआ बड़ा इजाफा

Indian Army New Special Vehicles: इंडियन आर्मी में ने अपने बेड़े में महिंद्रा के हल्के और खासतौर पर तैयार वाहन पेश करने शुरू कर दिए हैं। इनमें लाइट स्पेशलिस्ट व्हीकल और ऑल-टेरेन व्हीकल शामिल हैं। महिंद्रा एयरोस्पेस और डिफेंस के प्रेसिडेंट विनोद सहाय ने सोशल मीडिया पर फोटोज साझा करते हुए ये जानकारी दी है। इस पोस्ट में इंडियन आर्मी द्वारा इस खास वाहनों की डिलीवरी लेते हुए दिखाया गया है। बता दें कि 2021 में रक्षा मंत्रालय और महिंद्रा डिफेंस सिस्टम लिमिटेड द्वारा एक कॉन्ट्रेक्ट साइन किया गया था, इसमें 1,300 वाहनों का सौदा हुआ था।

बेहद दुर्गम रास्तों के लिए

महिंद्रा ने भारतीय सेना के लिए ये स्पेशलिस्ट व्हीकल्स उन रास्तों को ध्यान में रखते हुए तैयार किए हैं जिन्हें पार करना साधारण वाहन से बहुत मुश्किल काम है। इन खास गाड़ियों के साथ ऐसे रास्तों पर इंडियन आर्मी बहुत आसानी से पहुंचने में सक्षम होगी। सशस्त्र बल के लिए चार-सीटर स्पेशल व्हीकल पेश किया गया है जो 1,600 किग्रा भार उठा सकता है। इनमें 80 लीटर का फ्यूल टैंक लगाया गया है और ये 120 किमी/घंटा रफ्तार पर भाग सकते हैं। इसमें लगे इंजन को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।

ये भी पढ़ें : महिंद्रा XUV400 इलेक्ट्रिक एसयूवी पर मिला 1.25 लाख रुपये का बंपर डिस्काउंट

बख्तरबंद गाड़ी है तगड़ी

महिंद्रा ने इंडियन आर्मी को जो पेट्रोलिंग से लेकर किसी गंभीर स्थिति और युद्ध के दौरान आर्मी के जवानों का पूरा साथ देंगे। इन आर्मर्ड व्हीकल्स में ऑटोमैटिक ग्रेनेड लॉन्चर और एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल लगाई गई हैं। इसके अलावा सप्लाई, गोला-बारूद और रसद पहुंचाने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके साथ 3.2-लीटर का मल्टी-फ्यूल डीजल इंजन लगाया गया है जो 4बाय4 ड्राइवट्रेन में आता है। ये दमदार इंजन 212 बीएचपी ताकत बनाता है। यहां सेल्फ रिकवरी विंच, हाई ट्रेवल ऑल व्हील इंडिपेंडेंट सस्पेंश के अलावा सेंट्रल टाइप इंफ्लेशन सिस्टम भी मिला है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN ऑटो डेस्क author

    ऑटोमोटिव जगत से जुड़े हर दिलचस्प और महत्वपूर्ण खबर हम यहां आपको समय पर देंगे। चाहे कारें हों या बाइक्स, इलेक्ट्रिक हो या हाईब्रिड सबके बारे में सच्ची औ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited