तेजी से खत्म हो रही भारत में पहली सुपरबाइक रेस की टिकट, जानें कब है आयोजन
भारत में पहली बार Grand Prix MotoGP या कहें जो सुपरबाइक रेस होने वाली है जिसका आयोजन 22 से 24 अक्टूबर को ग्रेटर नोएडा में होगा। यहां बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (BIC) पर तूफनी रफ्तार का रोमांच देखने को मिलेगा।
फार्मूला वन के बाद यह इस ट्रैक पर सबसे बड़ा मोटरस्पोर्ट्स कार्यक्रम होगा।
- भारत में पहली बार मोटोजीपी
- तेजी से खत्म हो रही हैं टिकट
- 22-24 अक्टूबर को आयोजन
First Ever MotoGP Bharat: ग्रेटर नोएडा में बुद्ध अंतरराष्ट्रीय सर्किट (बीआईसी) रेस ट्रैक को 24 सितंबर को देश की पहली ‘मोटोजीपी रेस - द ग्रैंड प्रिक्स ऑफ इंडिया’ की मेजबानी के लिए एफआईएम (दोपहिया वाहनों के अंतरराष्ट्रीय मोटरस्पोर्ट्स निकाय) से हर तरह की मंजूरी मिल गई है। इस स्थल ने 2011 से 2013 तक फार्मूला वन रेस की मेजबानी की थी और फार्मूला वन के बाद यह इस ट्रैक पर सबसे बड़ा मोटरस्पोर्ट्स कार्यक्रम होगा।
लगभग 3,000 रेस मैनेजमेंट क्रू
संबंधित खबरें
कार्यक्रम के आयोजक फेयरस्ट्रीट स्पोर्ट्स (मोटोजीपी भारत) के मुख्य विपणन अधिकारी (सीएमओ) रोहित शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि सभी औपचारिकताएं गुरुवार को पूरी हो गईं और लगभग 3,000 रेस मैनेजमेंट क्रू (रेस से जुड़े काम करने वाले लोग) कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए काम करेंगे।
ये भी पढ़ें : डीजल वाहनों पर नहीं लगेगा कोई प्रदूषण टैक्स, गडकरी बोले मैं किसी उद्योग के खिलाफ नहीं
तेजी से हो रही है टिकट बिक्री
शर्मा ने कहा, "एफआईएम (फेडरेशन इंटरनेशनेल डी मोटोसाइक्लिज्म) के अधिकारी कल यहां आये थे और उन्होंने ट्रैक को मंजूरी दे दी है। ट्रैक को मोटो रेस के मुताबिक ढालने का काम पूरा हो गया है।" उन्होंने कहा, "इस ट्रैक का निर्माण फार्मूला वन रेस को ध्यान में रख कर हुआ था और इसे मोटो रेस के मुताबिक ढालने के लिए काफी बदलाव करने पड़े।" उन्होंने कहा कि रेस के सबसे कम दाम के टिकट (800 रुपये) पूरी तरह से बिक गये हैं जबकि अन्य टिकट भी की बिक्री भी तेजी से हो रही है।
आयोजन 22 से 24 सितंबर तक होगा
उन्होने कहा, "800 रूपये वाले टिकट पूरी तरह से बिक गये है। 2500 रुपये वाले टिकट भी खत्म होने के कगार पर है। पांच हजार और 20,000 रुपये के टिकट के आम तौर पर आखिरी 10 दिनों में बिकते हैं।" ‘ग्रांप्री ऑफ इंडिया’ का आयोजन 22 से 24 सितंबर तक होगा। इसमें मुख्य रेस 24 सितंबर को होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
ऑटोमोटिव जगत से जुड़े हर दिलचस्प और महत्वपूर्ण खबर हम यहां आपको समय पर देंगे। चाहे कारें हों या बाइक्स, इलेक्ट्रिक हो या हाईब्रिड सबके बारे में सच्ची औ...और देखें
डीलरशिप पहुंचना शुरू हुई नई Mahindra BE 6, अब ग्राहकों को मिलने लगेगी टेस्ट ड्राइव
नई Kia Syros की पिछली सीट्स होंगी रिक्लाइनर, छोटी कार में फैल के बैठ सकेंगे
Tata Tiago EV को मिला अपडेटे, 8 लाख रुपये से भी कम है शुरुआती कीमत
Toyota Urban Cruiser Electric SUV से हटा पर्दा, बहुत जल्द भारत में लॉन्च होगी EV
नई Kia Carnival पर मिलने लगी लंबी वेटिंग, 64 लाख रुपये है लिमोजिन की कीमत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited