भारत मोबिलिटी एक्सपो का बजा डंका ! दुनिया में बना नंबर 1, सिर्फ 4 दिन में पहुंचे इतने लाख लोग
भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 का समापन हो चुका है। लेकिन समापन होने से पहले ही भारत के ऑटो शो ने एक जबरदस्त रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 दुनिया का सबसे बड़ा ऑटो शो बन चुका है। 19 जनवरी 2025 से 22 जनवरी 2025 तक इसे आम जनता के लिए खोला गया था और इस दौरान 8 लाख से ज्यादा लोगों ने ऑटो एक्सपो 2025 में भाग लिया है।

भारत मोबिलिटी एक्सपो का बजा डंका
Bharat Mobility Expo 2025: 19 जनवरी 2025 से 22 जनवरी 2025 के बीच भारत में ऑटोमोबाइल जगत का जाना-माना ‘भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025’ आयोजित किया गया था। ऑटो एक्सपो 2025 का समापन तो हो चुका है लेकिन भारत में आयोजित 'कारों के इस महाकुंभ' ने दुनिया भर में अपना लोहा मनवा लिया है। दरअसल भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 अब दुनिया का सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल शो बन चुका है। 4 दिनों के लिए आयोजित हुए इस कार्यक्रम में 8 लाख से ज्यादा लोगों ने अपनी भागीदारी दर्ज करवाई है।
34 कंपनियों ने लिया भाग
भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में कुल 34 कार निर्माता कंपनियों ने भाग लिया था। कार्यक्रम में भाग लेने वाली कार निर्माता कंपनियों के नजरिये से भी भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025, दुनिया का सबसे बड़ा ऑटो शो बन चुका है। भारत मोबिलीय एक्सपो 2025 के दौरान कई स्टार्टअप्स ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। 2025 में आयोजित हुए भारत मोबिलिटी एक्सपो में विशेष रूप से इलेक्ट्रिक और फ्लेक्स फ्यूल वाहनों पर ध्यान केन्द्रित किया गया था। वाणिज्य मंत्रालय के जॉइंट सेक्रेटरी विमल आनंद द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 4 दिन चले ऑटो एक्सपो 2025 के दौरान 200 से ज्यादा वाहनों को लॉन्च और शोकेस किया गया।
यह भी पढ़ें: Bharat Mobility Expo 2025: तीन जगह लगेगा कारों का मेला, कहां क्या होगा, कैसे मिलेंगे फ्री पास, जानें सबकुछ
ऑटो एक्सपो 2025 की हाइलाइट्स
ऑटो एक्सपो 2025 के दौरान वैसे तो कई प्रमुख वाहनों और कारों को शोकेस और लॉन्च किया गया लेकिन कुछ वाहन और खबरें ऐसी भी हैं जिन्होंने इस ऑटो एक्सपो 2025 में चार चांद लगा दिए। ऑटो एक्सपो 2025 में मारूति सुजुकी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार पेश की। इतना ही नहीं, ऑटो एक्सपो 2025 के दौरान विनफास्ट ने भारत में अपनी आधिकारिक एंट्री दर्ज करवा ली। 20 साल बाद टाटा की धाकड़ SUV सिएरा की वापसी हो गई और इतना ही नहीं, हुंडई ने अपनी सुपरहिट क्रेटा का इलेक्ट्रिक वेरिएंट मार्केट में पेश किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

आ गई नई TVS रोनिन, जानें अपडेटेड मॉडल में क्या है नया और खास

Uber: उबर ने बदले नियम, जानिए ऑटो ड्राइवरों और यात्रियों पर क्या असर पड़ेगा

Tesla Jobs In India: टेस्ला भारत में ऑफर कर रही नौकरी ! पीएम मोदी की एलन मस्क की मीटिंग के बाद जल्द हो सकती है एंट्री

Hero Motocorp को कमाई में 10% की बढ़ोत्तरी की उम्मीद, जानें कंपनी का पूरा प्लान

KTM 390 Duke की कम हो गई कीमत, खरीदने पर अब बचेंगे इतने पैसे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited