Tata Harrier EV से हट गया पर्दा, ऑल व्हील ड्राइव समेत मिले ये धांसू फीचर्स
Tata Harrier EV: टाटा ने आज भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में हैरियर EV से पर्दा उठा दिया है। दिखने में यह कमोबेश पेट्रोल मॉडल जैसी ही है लेकीन कार के पिछले और अगले बंपर्स में बदलाव देखने को मिला है। कार में ड्यूल मोटर सेटअप है और इसे ऑल व्हील ड्राइव पावरट्रेन दी गई है। आइये जानते हैं टाटा हैरियर EV के धांसू फीचर्स के बारे में सबकुछ।

Tata Harrier EV से हट गया पर्दा
Tata Harrier EV: जिस एक पल का इंतजार लोग काफी लंबे समय से कर रहे थे वो आ चुका है। पहली बार ऑटो एक्सपो 2023 में कॉन्सेप्ट रूप में नजर आने वाली टाटा हैरियर EV से पर्दा उठ चुका है। टाटा हैरियर EV लुक्स के मामले में कमोबेश ICE वेरिएंट जैसी ही है। हालांकि कार को EV बैज मिल चुका है और साथ ही इसके अगले और पिछले बंपर्स में इलेक्ट्रिक कार के अनुरूप आवश्यक बदलाव किये गए हैं। इसके साथ ही टाटा हैरियर EV में नए एयरो-ऑप्टीमाइज्ड अलॉय व्हील्स भी देखने को मिलते हैं। आइये जानते हैं टाटा हैरियर ईवी के खास फीचर्स।
टाटा हैरियर EV का कैबिन
टाटा हैरियर EV के कैबिन में भी सामान्य ICE मॉडल वाले कई फीचर्स देखने को मिले हैं। नई टाटा हैरियर EV में 12.3 इंच की टचस्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है और इसके साथ ही कार के HVAC कंट्रोल भी टच वाले ही हैं। हैरियर EV में व्हीकल टू लोड और व्हीकल टू व्हीकल चार्जिंग कैपिबिलिटी भी दी गई है। आसान भाषा में कहें तो हैरियर EV से आप अन्य वाहनों और घर के उपकरणों को भी चार्ज कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Bharat Mobility Expo 2025: तीन जगह लगेगा कारों का मेला, कहां क्या होगा, कैसे मिलेंगे फ्री पास, जानें सबकुछ
टाटा हैरियर EV की धांसू फीचर्स
टाटा हैरियर EV को कंपनी के जेन 2 एक्टि.ईवी () आर्किटेक्चर पर बनाया गया है। आपको बता दें कि यह कार लैंड रोवर के ओमेगा प्लेटफॉर्म पर बनी है जिसे पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कारों के लिए तैयार किया गया है। इस प्लेटफॉर्म की बदौलत ही कार में ऑल व्हील ड्राइव पावरट्रेन दी गई है। कार को मैट-ब्लैक रंग में ऑटो एक्सपो में पेश किया गया है। कंपनी ने हैरियर EV के इस वेरिएंट को स्टेल्थ मोड का नाम दिया है।
हैरियर EV की बैटरी, रेंज और अन्य फीचर्स की जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहें, जानकारी अपडेट की जा रही है…….
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

Kia Seltos का नया मॉडल टेस्टिंग करता आया नजर, मिल सकते हैं ये धाकड़ फीचर्स

E Vitara लॉन्च करने से पहले, चार्जिंग सिस्टम को मजबूत बनाएगी Maruti

Bajaj Auto E-Rickshaw: तो अब ई-रिक्शा बेचेगी Bajaj, अप्रैल के पहले हफ्ते से खरीद सकेंगे कस्टमर, जानें क्या होगा खास

महिंद्रा BE6: कितने वेरिएंट, किसकी कितनी कीमत, क्या हैं धाकड़ फीचर्स, जानें सबकुछ

टाटा ने गुवाहाटी में शुरू की ‘स्क्रैपिंग फैसिलिटी’, 15000 कारों को करेगी स्क्रैप
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited