ऐसी दिखती है नई जनरेशन Toyota Camry, लॉन्च से पहले आधिकारिक टीजर हुआ जारी
2025 Toyota Camry Debut: नई कैमरी सेडान भारत में लॉन्च होने वाली है जिसे विदेशी मार्केट में लॉन्च के करीब 1 साल बाद देश में पेश किया जाने वाला है। कंपनी ने नई कार पेश करने से पहले इसका आधिकारिक टीजर जारी किया है। कैमरी का 2025 मॉडल इस कार की नौवी पीढ़ी में पहुंच चुका है जो 11 दिसंबर को भारत में लॉन्च होगा।
कंपनी ने नई कार पेश करने से पहले इसका आधिकारिक टीजर जारी किया है।
- टोयोटा कैमरी का टीजर जारी
- 11 दिसंबर को देश में लॉन्च
- विदेशी मार्केट में जारी है बिक्री
2025 Toyota Camry Debut: लंबे समय से भारत में बिक रही टोयोटा की ये शानदार कार जल्द भारत में लॉन्च होने वाली है। नई कैमरी सेडान भारत में लॉन्च होने वाली है जिसे विदेशी मार्केट में लॉन्च के करीब 1 साल बाद देश में पेश किया जाने वाला है। कंपनी ने नई कार पेश करने से पहले इसका आधिकारिक टीजर जारी किया है। कैमरी का 2025 मॉडल इस कार की नौवी पीढ़ी में पहुंच चुका है जो 11 दिसंबर को भारत में लॉन्च होगा। नई कैमरी के साथ कई बदलाव किए गए हैं जिनमें नई डिजाइन और कई सारे हाइटेक फीचर्स मिलने वाले हैं।
2025 टोयोटा कैमरी का लुक
नई टोयोटा कैमरी का स्टाइल और डिजाइन पहले से काफी अलग होने वाला है। इसके साथ नए हेडलैंप दिए गए हैं जिनसे सटे सी शेप के डीआरएल भी अच्छे दिखते हैं। इसके अगले हिस्से में एक ब्लैक पट्टी दी गई है जो पूरे अगले हिस्से को घेरती है। कार को हनीकॉम्ब पैटर्न की नई ग्रिल दी गई है जो बॉडी कलर की है। इसकी रूपरेखा पुराने मॉडल जैसी की है, लेकिन आपको देखने में ये बिल्कुल नई कार नजर आएगी। इसके अगले और पिछले हिस्से को पहले से काफी पैना बनाया गया है। इसके अलावा नए टेललैंप और नई डिजाइन के बंपस भी इसे मिले हैं।
ये भी पढ़ें : Mahindra बदलेगी नई इलेक्ट्रिक SUV का नाम, BE 6e नाम के लिए जारी रहेगी लड़ाई
फीचर्स के मामले में हाइटेक
नई कैमरी के साथ टोयोटा खूब सारे हाइटेक फीचर्स देने वाली है। इसके साथ पिछले मॉडल से बहुत एडवांस्ड 12.3 इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलने वाला है। कार का डैशबोर्ड साफ-सुथरा और हाइटेक फीचर्स से लोडेड है। इसमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर कार के टॉप मॉडल को मिलने वाला है। ग्लोबल मार्केट में बिकने वाली कार के लगभग सभी फीचर्स भारतीय मॉडल में मिलने वाले हैं। इनमें 9 स्पीकर वाला जेबीएल ऑडियो सिस्टम, वेंटिलेटेड सीट्स, 360 डिग्री कैमरा और टोयोटा सेंस 3.0 शामिल हैं।
कितना दमदार इंजन मिलेगा
2025 टोयोटा कैमरी में होने वाले सबसे बड़े बदलावों में नया 2.5-लीटर इंजन है जो हाइब्रिड है। इस दमदार इंजन के साथ स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम मिलने वाला है और दमदार इलेक्ट्रिक मोटर 222 बीएचपी ताकत बनाती है। ये ताकत पिछले मॉडल के मुकाबले 8 बीएचपी ज्यादा है। बता दें कि ग्लोबल मार्केट में इसके साथ डुअल मोटर सेटअप दिया जाता है, हालांकि भारत में इस सिस्टम के कार में मिलने की संभावना नाम मात्र की है। भारतीय मार्केट में इस कार का मुकाबला स्कोडा सुपर्ब से होने वाला है, 2025 सुपर्ब जल्द लॉन्च होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
2025 Hero Xoom 125 स्कूटर ऑटो एक्सपो में हुआ लॉन्च, 87,000 रुपये से कम कीमत
Skoda ने Auto Expo 2025 में हटाया नई Elroq EV से पर्दा, भारत में इन कारों से लेगी पंगा
Mahindra BE 6 ने ऑटो एक्सपो में जमाया रंग, जमकर हो रही Electric SUV की इंक्वायरी
50 लाख से कम कीमत पर लॉन्च हुई ये BMW SUV, सिंगल चार्ज में चलेगी 531 Km
Toyota भी लेकर आएगी ईवी, जानें भारत को लेकर क्या है कंपनी का प्लान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited