राहुल अब 'पप्पू' नहीं रहे, मुद्दों पर गहरी समझ रखने वाले रणनीतिकार हैं', अमेरिका पहुंचे कांग्रेस नेता की पित्रोदा ने की तारीफ
Rahul Gandhi US Visit : कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने राहुल गांधी की तारीफ की है। राहुल अपनी तीन दिनों की यात्रा पर इस समय अमेरिका में हैं। टेक्सास में एक कार्यक्रम के दौरान पित्रोदा ने कहा कि राहुल अब पप्पू नहीं हैं जैसा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लोग दावा करते हैं। राहुल मुद्दों पर गंभीर समझ रखते हैं और वह एक कुशल रणनीतिकार हैं।
राहुल गांधी अमेरिका के दौरे पर गए हैं।
Rahul Gandhi US Visit : कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने राहुल गांधी की तारीफ की है। राहुल अपनी तीन दिनों की यात्रा पर इस समय अमेरिका में हैं। टेक्सास में एक कार्यक्रम के दौरान पित्रोदा ने कहा कि राहुल अब पप्पू नहीं हैं जैसा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लोग दावा करते हैं। राहुल मुद्दों पर गंभीर समझ रखते हैं और वह एक कुशल रणनीतिकार हैं। पित्रोदा इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान विवादित बयान देने के लिए उन्हें इस पद से हटा दिया गया था लेकिन गत जून में उन्हें फिर से इस पद पर नियुक्त कर दिया गया।
राहुल अब पप्पू नहीं हैं-पित्रोदा
पित्रोदा ने कहा, 'राहुल गांधी की छवि एक कमजोर नेता के रूप में पेश करने के लिए भाजपा करोड़ों रुपए खर्च करती है लेकिन इसके वह इसके उलट हैं। उनके पास एक विजन है। वह पप्पू नहीं हैं। वह काफी पढ़े-लिखे व्यक्ति हैं। किसी भी मुद्दे पर वह गहरी समझ रखते हैं। वह एक कुशल रणनीतिकार हैं। हालांकि, यह अलग बात है कि कई बार उन्हें समझना आसान नहीं होता।' पित्रोदा ने कहा कि सबको साथ लेकर चलने और विविधता पर गांधी परिवार के जो विचार हैं, उससे उन्हें (पित्रोदा) को बहुत सीख मिली है।
भारत में रोजगार की समस्या-राहुल
टेक्सास के डलास में राहुल ने छात्रों को संबोधित किया। भारत की राजनीति, इकोनॉमी, भारत जोड़ो यात्रा के बारे में अपनी बात रखते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि भारत में रोजगार की समस्या है। ऐसा इसलिए क्योंकि हमने प्रोडक्शन पर ध्यान नहीं दिया। भारत में सब कुछ मेड इन चाइना है। चीन ने प्रोडक्शन पर ध्यान दिया है। इसलिए चीन में रोजगार की दिक्कतें नहीं हैं।' भारत में गरीबी को लेकर पूछे गए सवाल पर राहुल गांधी ने कहा- सिर्फ एक-दो लोगों को सारे पोर्ट्स और सारे डिफेंस कॉन्ट्रैक्ट दिए जाते हैं। इसी कारण भारत में मैन्युफैक्चरिंग की स्थिति ठीक नहीं है।
राहुल ने शेयर की तस्वीरें
राहुल ने एक्स पर कहा, 'अमेरिका के टेक्सास प्रांत के डलास में भारतीय प्रवासियों और इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के सदस्यों ने गर्मजोशी से मेरा स्वागत किया, मैं बेहद प्रसन्न हूं।' अमेरिका आगमन की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए उन्होंने लिखा- 'मैं इस यात्रा के दौरान सार्थक चर्चाओं और गहन बातचीत में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं, जिससे दोनों देशों के बीच संबंध और मजबूत होंगे।'
'भारत विचारों की विविधता वाला देश है’
कांग्रेस नेता ने टेक्सास में भारतीय-अमेरिकी समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय राजनीति में प्रेम, सम्मान और विनम्रता का अभाव है और उन्होंने यह मानने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की भी आलोचना की कि भारत ‘एक विचार’ है। राहुल ने लोकसभा में विपक्ष का नेता बनने के बाद भारतीय प्रवासी समुदाय के साथ अपने पहले संवाद के दौरान डलास में रविवार को ये टिप्पणियां कीं। उन्होंने कहा, ‘आरएसएस मानता है कि भारत एक विचार है। हम मानते हैं कि भारत विचारों की विविधता वाला देश है।’ उन्होंने कहा, ‘अमेरिका की तरह हमारा भी मानना है कि हर किसी को भागीदारी की अनुमति दी जानी चाहिए। हम मानते हैं कि हर किसी को सपने देखने का हक होना चाहिए और जाति, भाषा, धर्म, परंपरा, इतिहास की परवाह किए बगैर हर किसी को अवसर मिलना चाहिए।’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
आलोक कुमार राव author
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
End of Article
संबंधित खबरें
Israel-Lebanon War: लेबनान से नागरिकों को सुरक्षित निकालने की कोशिशें जारी, 170 लोगों को लेकर डच फ्लाइट पहुंची स्वदेश
Iran vs Israel: ईरान ने इजरायल को दे दी खुली चेतावनी, गाजा और लेबनान में युद्ध विराम का किया समर्थन
दुबई की एयरलाइन ने पेजर और वॉकी-टॉकी पर लगाया बैन, जानें क्या है इसकी वजह
धर्मपरिवर्तन से मिलेगा जन्नत का टिकट, गैर मुस्लिम को मुस्लिम बनाने से मिलती है खुशी: जाकिर नाइक
इजरायल पर हथियार प्रतिबंध की मांग पर भड़के नेतन्याहू, पश्चिमी देशों को इजरायली पीएम ने दे दिया कड़ा संदेश
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited