Russia Attack: रूस का यूक्रेन पर सबसे बड़ा हवाई हमला, 500 ड्रोन से की बमबारी

Russia Attack on Ukraine:यूक्रेन की वायुसेना ने कहा कि रविवार रात यूक्रेन की वायु रक्षा प्रणाली ने 277 ड्रोन और 19 मिसाइल को हवा में ही नष्ट कर दिया। उसने दावा किया कि केवल 10 ड्रोन या मिसाइल ही अपने लक्ष्य तक पहुंच सके।

Russia Attack on Ukraine

रूस का हमला (फाइल फोटो)

Russia Attack on Ukraine: यूक्रेन की वायुसेना ने सोमवार को कहा कि रूस ने युद्ध के दौरान एक रात में सबसे बड़ा ड्रोन हमला करते हुए करीब 500 ड्रोन से बमबारी की।रूस ने प्रत्यक्ष शांति वार्ता के बीच अपना आक्रमण जारी रखा है। इस वार्ता से युद्ध थमने की दिशा में अभी तक कोई प्रगति नहीं हुई है।युद्ध विराम तक पहुंचने में कठिनाइयों के बावजूद, रूस और यूक्रेन ने सोमवार को युद्धबंदियों के एक और समूह की अदला-बदली की।यूक्रेन की वायुसेना ने कहा कि मुख्य रूप से यूक्रेन के मध्य और पश्चिमी क्षेत्रों में 479 ड्रोन, विभिन्न प्रकार की 20 मिसाइल से हमला किया गया।

अधिकारियों ने कहा कि हमले में एक व्यक्ति घायल हो गया। हालांकि इन दावों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी है।हाल में लगभग 1,000 किलोमीटर के पूर्वी और उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों में रूस द्वारा फिर मोर्चेबंदी करने के साथ ही हवाई हमलों में वृद्धि हुई है।यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रविवार देर रात कहा कि इनमें से कुछ क्षेत्रों में 'स्थिति बहुत कठिन है।' उन्होंने कोई विवरण नहीं दिया।

यूक्रेन अपने बड़े दुश्मन के खिलाफ अग्रिम मोर्चे पर कमजोर स्थिति में है तथा उसे अपने पश्चिमी सहयोगियों से खासकर हवाई सुरक्षा के लिए और सैन्य सहायता की आवश्यकता है, लेकिन युद्ध पर अमेरिकी नीति के बारे में अनिश्चितता ने इस बात पर संदेह पैदा कर दिया है कि कीव को कितनी मदद मिलेगी।

ये भी पढ़ें- क्या शांति वार्ता से पीछे हटा यूक्रेन? सैनिकों के अवशेषों की अदला-बदली पर नहीं दिया अपडेट; रूस कर रहा इंतजार

हालांकि, यूक्रेन ने कुछ आश्चर्यजनक जवाबी हमले किए हैं। सुदूर रूसी हवाई ठिकानों पर इसका हालिया ड्रोन हमला अपने आप में अभूतपूर्व था।यूक्रेनी जनरल स्टाफ ने सोमवार को दावा किया कि विशेष अभियान बलों ने रूस के निजनी नोवगोरोद क्षेत्र में सवासलेका हवाई क्षेत्र में तैनात दो रूसी लड़ाकू विमानों पर हमला किया, जो यूक्रेनी सीमा से लगभग 650 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित है।

उनके बयान में यह नहीं बताया गया कि विमान पर हमला कैसे हुआ। रूसी अधिकारियों की ओर से इस दावे पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई। कुछ रूसी युद्ध ब्लॉगर्स ने कहा कि युद्धक विमानों को कोई नुकसान नहीं हुआ है।रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसने रात भर में सात रूसी क्षेत्रों में 49 यूक्रेनी ड्रोन को नष्ट कर दिया। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि दो ड्रोन ने मॉस्को से 600 किलोमीटर पूर्व में स्थित चुवाशिया क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक युद्ध उपकरण बनाने वाले एक संयंत्र को निशाना बनाया।

इस बीच, रूस और यूक्रेन ने युद्ध के दौरान बंदी बनाए गए कुछ और लोगों की अदला-बदली की।सैकड़ों सैनिकों और नागरिकों की अदला-बदली, युद्धविराम पर सहमति बनाने के असफल प्रयासों में सहयोग का एक छोटा सा संकेत है। जेलेंस्की और रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि सोमवार को कुछ कैदियों की अदला-बदली की गई। हालांकि दोनों पक्षों ने यह नहीं बताया कि कितने कैदियों की अदला-बदली की गई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited