क्या था Hezbollah का 'ऑपरेशन गलील',क्यों खौफ में था इजरायल
Iran-Iarael War: ऑपरेशन गलील हिजबुल्लाह का एक ऑपरेशन था जिसका मकसद इजराइल के गलील पर कब्ज़ा करना था। गलील इजरायल का एक ऐसा इलाका है जिसे 'यीशु मसीह के घर' के नाम से जाना जाता है। यहूदियों के अलावा, ईसाइयों के लिए भी यह बहुत पवित्र जगह है।
जानिए क्या है ऑपरेशन गलील
Operation Galilee: हिजबुल्लाह काफी लंबे समय से इजराइल के गलील क्षेत्र पर अपना कब्जा करना चाहता है। इसके लिए हिजबुल्लाह (Hezbollah) ने 'गलील पर विजय' (Conquer the Galilee) नाम से एक ऑपरेशन भी शुरू किया था। 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल पर हुए हमास के भयानक हमले के बाद हिजबुल्लाह ने बड़ी खतरनाक प्लानिंग की थी। हिजबुल्लाह की योजना इजराइल पर 7 अक्टूबर से भी बड़े हमले की थी। जानकारी के अनुसार, गलील (Galilee) इजराइल का एक विशेष इलाका है जिसे यीशु मसीह के घर से रूप में जाना जाता है। यह यहूदियों के अलावा, ईसाइयों के लिए भी पवित्र स्थान है। हिजबुल्लाह की योजना इजरायल के गलील पर कब्जा करने की थी, जिसमें हिजबुल्लाह की ताकतवर 'रदवान फोर्सेस' मुख्य भूमिका निभा रही थीं। बता दें, हिजबुल्लाह की योजना इजराइल के गलील क्षेत्र पर कब्जा करने और वहां के नागरिकों को मारने और बंधक बनाने की थी।
यहूदी और ईसाई धर्म का केन्द्र माना जाता है गलील
गलील पर कब्जा करने की योजना का उद्देश्य सिर्फ इजराइल के क्षेत्रों पर नियंत्रण नहीं था, बल्कि इजराइल की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छवि को नुकसान पहुंचाना भी था। हिजबुल्लाह और उसके समर्थक संगठनों की यह योजना इजराइल के खिलाफ युद्ध में नई रणनीति के रूप में देखी जा रही है, जिसमें न केवल सैन्य हमले बल्कि जनसंहार और डर फैलाने के तरीकों का भी उपयोग शामिल है।
ये भी पढ़ें: डेनमार्क के कोपेनहेगन में इजरायली दूतावास के पास दो ब्लास्ट, हिजबुल्ला-ईरान कनेक्शन की हो रही जांच!
गलील (Galilee) इजरायल का एक ऐतिहासिक क्षेत्र है। इसका इतिहास कई हजारों साल पुराना है। गलील को यहूदी धर्म, ईसाई धर्म का केन्द्र माना जाता है। गलील पहाड़ों से घिरा हुआ एक सुंदर क्षेत्र है, जो विभिन्न सभ्यताओं के उदय के लिए जाना जाता है। गलील का सबसे प्राचीन उल्लेख बाइबल और यहूदी धर्म ग्रंथों में देखने को मिलता है। यह क्षेत्र हजारों साल पहले से आबाद था। गलील में कनानी, हित्ती और अन्य प्राचीन सभ्यताएं निवास करती थीं। 12वीं शताब्दी ईसा पूर्व में यहूदी जनजातियों ने इस क्षेत्र पर कब्जा कर लिया था। गलील को यहूदी धर्म में पवित्र स्थल माना जाता है, क्योंकि गलील कई धार्मिक घटनाओं से जुड़ा हुआ है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
Shashank Shekhar Mishra author
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें
End of Article
संबंधित खबरें
Iran-israel War: बदले की आग! हिजबुल्लाह के पीछे हाथ धोकर पड़ा इजरायल, नए कमांडर हुसैनी को उतारा मौत के घाट
Iran-Israel War: धमाकों से फिर दहला इजरायल, हिजबुल्लाह ने दागे 105 रॉकेट; लेबनान से सीरिया की ओर भागे लोग
धरती को एस्टेरॉयड से बचाएगा हेरा अंतरिक्ष यान! फ्लोरिडा के केप कैनावेरल से स्पेसएक्स ने किया लॉन्च
बेरूत में हुए हमले में फिर मारा गया हिजबुल्ला का एक और शीर्ष कमांडर, इजराइली सेना ने दी जानकारी
इजरायल से जंग के बीच ईरान के राष्ट्रपति से मिलेंगे पुतिन, इजरायल को घेरने की हो रही तैयारी?
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited