बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का बड़ा फैसला, भारत-ऑस्ट्रेलिया समेत 5 देशों से वापस बुलाए राजदूत
Bangladesh News: बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने एक आदेश जारी कर अपने पांच राजदूतों को वापस ढाका बुला लिया है। बांग्लादेश ने भारत, ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, पुर्तगाल और संयुक्त राष्ट्र के अपने राजदूतों को वापस ढाका लौटने का आदेश दिया है।
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस।
Bangladesh News: बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के पतन के बाद अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने बड़ा प्रशासनिक निर्णय लिया है। बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने एक आदेश जारी कर अपने पांच राजदूतों को वापस ढाका बुला लिया है। बांग्लादेश ने भारत, ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, पुर्तगाल और संयुक्त राष्ट्र के अपने राजदूतों को वापस ढाका लौटने का आदेश दिया है।
बांग्लादेशी विदेश मंत्रालय के आदेश के मुताबिक, भारत में उच्चायुक्त मुस्तफिजुर रहमान के अलावा न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में स्थायी प्रतिनिधि, ऑस्ट्रेलया, बेल्जियम और पुर्तगाल के राजदूत शामिल हैं। सूत्रों का कहना है मुस्तफिजुर रहमान सहित वापस बुलाए गए राजदूत कुछ महीनों में रिटायर होने वाले थे।
सरकार के फैसले से अधिकारी नाराज
वहीं, नाम न छापने की शर्त पर कुछ अधिकारियों ने अंतरिम सरकार के आदेश पर नाराजगी जाहिर की है। मामले से परिचित लोगों ने बताया कि बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय के प्रशासनिक विभाग द्वारा जारी आदेश से विदेश सेवा के अधिकारी नाराज हैं। अधिकारियों का कहना है कि भारत में उच्चायुक्त समेत वापस बुलाए गए अन्य राजदूतों की नियुक्ति राजनीतिक तौर पर नहीं की गई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, मारे गए 6 आतंकी
अब शेख हसीना को इंटरपोल करेगा गिरफ्तार? बांग्लादेश की अंतरिम सरकार मांगेगी मदद
पहली बार दुनिया के मंच पर दिखेगा तालिबान, संयुक्त राष्ट्र की इस बड़ी बैठक में होगा शामिल
खालिस्तानी आतंकी अर्श डाला कनाडा में हिरासत में लिया गया, भारतीय सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
Russia Drone Attack: यूक्रेन का रूस पर बड़ा हमला, मास्को पर दाग दिए 32 ड्रोन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited