Akshay Kumar के VIDEO पर विवादः India के मैप पर चलते दिखे थे, लोग बोले- क्या ठेकेदारों की भावनाएं आहत नहीं हुईं?

The Entertainers India Map Controversy: अक्की ने पांच फरवरी को अपने टि्वटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया था। यह क्लिप "दि एंटरटेनर्स" की थी, जिसमें वह घूमते हुए ग्लोब के ऊपर पैर रखते नजर आए थे। वह इस दौरान जूते पहने थे और सीधे तौर पर उनके शूज इंडिया के नक्शे पर पड़े थे।

akshay kumar controversial ad

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने पांच फरवरी, 2023 को अपने टि्वटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें The Entertainers के प्रोमो में वह भारत के नक्शे पर पैर रखते नजर आए थे। (स्क्रीनग्रैबः @akshaykumar)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

The Entertainers India Map Controversy: बॉलावुड सुपरस्टार अक्षय कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने की खबर है। बताया गया कि यह कार्रवाई उन पर हिंदुस्तानी नक्शे के आरोप के चलते की गई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि एक अधिवक्ता ने गृह मंत्रालय को शिकायत लिखी है, जिसमें उन पर नक्शे के अपमान का आरोप लगाया गया है।

दरअसल, अक्की ने पांच फरवरी को अपने टि्वटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया था। यह क्लिप "दि एंटरटेनर्स" की थी, जिसमें वह घूमते हुए ग्लोब के ऊपर पैर रखते नजर आए थे। वह इस दौरान जूते पहने थे और सीधे तौर पर उनके शूज इंडिया के नक्शे पर पड़े थे।

भारत के मैप पर कुमार के जूते वाली वीडियो क्लिप जब सोशल मीडिया यूजर्स ने देखी, तब वे दंग रह गए और अपना गुस्सा जाहिर करने लगे। लोगों (@kunjyadav5 के हैंडल से) ने दो टूक पूछा कि अब क्या ठेकेदारों की भावनाएं आहत नहीं हुईं?

@Raman85pandit ने ट्वीट किया कनाडा के नागरिक को भारत की इज्जत से क्या मतलब? वह सिर्फ पैसे कमाने के लिए हैं। ये बेशर्म यहां टिके हुए हैं। @TejiSin78206508 के हैंडल से कहा गया- अक्की के साथ एडिटर को भी अंदर करो, जिसके दिमाग में यह घटिया आइडिया आया...एडिटिंग वाले काम का।

@DharmbirJee की ओर से कहा गया कि कोर्ट की तरफ से अक्की को देश निकाला का आदेश कर देना चाहिए। @MunfedAdv ने हैरानी जताते हुए कहा कि इसने तो समूचे भारत को ही अपने जूतों के नीचे रख दिया। @maheshpatidar80 ने भी पूछा कि बॉयकाट गैंग अब कहां मर गई?

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited