Rashtravad: पति की हत्या के बाद Raj से मोहब्बत खत्म? Sonam पर क्या बोलीं Harsha Richhariya !

Rashtravad with Rakesh Pandey | Raja Raghuvanshi Murder Case में अब नया ट्विस्ट सामने आया है। पति की हत्या और अपनी मौत का नाटक रचने वाली Sonam और उसका बॉयफ्रेंड Raj अब एक-दूसरे को दोषी ठहरा रहे हैं। Raj कहता है Sonam मास्टरमाइंड थी, जबकि Sonam का कहना है उसने सब कुछ Raj के कहने पर किया। क्या मर्डर के बाद इनका प्यार भी खत्म हो गया? इस सवाल के जवाब में Sadhvi Harsha Richhariya ने क्या कहा ?

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited