RIP Army Dog Kent: Rajouri Operation के दौरान शहीद हुई Indian Army की 6 साल के डॉग 'Kent'
जम्मू कश्मीर के राजौरी में 13 सितंबर को सेना के जवानों और आतंकियो के बीच जमकर गोलीबारी हुई जिसमें देश के जांबाज जवान शहीद हो गए. वहीं इस फायरिंग में भारतीय सेना के 21 आर्मी डॉग यूनिट में शामिल एक डॉग केंट की राजौरी में सुरक्षा बलों की एक टुकड़ी का नेतृत्व करने के दौरान गोली लगने से मौत हो गई.
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited