Israel-Palestine जंग से अब 3rd World War की आहट ! जंग में America के बाद अब Russia की एंट्री
इजराइल और हमास के बीच जारी जंग के अब महायुद्ध में बदलने के संकेत दस्तक देने लगे हैं.महायुद्ध की तैयारी वाली आशंकाओं के बीच सवाल ये है कि बेगुनाहों की मौत कैसे रुकेगी. गाजा में पहले एक अस्पताल पर हमला हुआ जिसमें 800 से ज्यादा बेकसूर मारे गए अब गाजा में चर्च और मस्जिद पर रॉकेट गिरा हमला हुआ.गाजा में हर तरफ बर्बादी और तबाही का मंजर है.हमास और इजरायल युद्ध के बीच डर इस बात का है कि किसी भी वक्त ये जंग दुनिया को अपनी चपेट में ले सकती है, क्योंकि अब इस युद्ध में दुनिया की 2 महाशक्तियां अमेरिका और रूस कूद पड़ी हैं.ब्रिटेन के पूर्व नेवी चीफ एडमिरल लॉर्ड वेस्ट प्रमुख ने गाजा में चल रहे संघर्ष के विश्व युद्ध में बदलने की चेतावनी दी है.
अगली खबर

16:38

15:52

08:50

11:22
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited