Indore Raja Raghuvanshi Case: मर्डर से पहले राजा रघुवंशी के इस वीडियो के सामने आने से खलबली!

Raja Raghuvanshi Murder Case : राजा रघुवंशी मर्डर केस की गुत्थी अभी पूरी तरह नहीं सुलझ पाई है.इस केस से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है.बताया जा रहा है कि ये वीडियो कत्ल से महज कुछ घंटे पहले का है, जिसमें राजा और उसकी पत्नी सोनम मेघालय के घने जंगलों में ट्रैकिंग करते नजर आ रहे हैं.वायरल हुए इस वीडियो ने जांच को एक नया मोड़ दे दिया है.सवाल है कि क्या अब केस की गुत्थी सुलझ जाएगी#rajaraghuvanshimurdercase#meghalayapolice#viveksim#indorecouple#rajaraghuvanshi#sonamraghuvanshi#rajkushwaha#news#hindinews#latestnews#topnews#breakingnews#timesnownavbharatoriginals#tnnoriginals

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited