G-20 Summit 2023 में क्या Xi-Jinping ने कराई Bharat की जासूसी? | Hindi News
G-20 Summit 2023 में क्या Xi-Jinping ने कराई Bharat की जासूसी? दिल्ली में हाल ही में G20 समिट का आयोजन हुआ था. समिट के लिए भारत आये चीन के डेलिगेशन को ताज पैलेस होटल में ठहराया गया था. यहां ब्राजील का पूरी डेलिगेशन और ब्राजील के राष्ट्रपति भी उसी होटल में रुके थे. जी 20 का समिट 8 सितंबर यानी पिछले शुक्रवार को शुरू हुआ था जो 10 सितंबर तक चला था. उससे पहल 7 सितंबर यानी पिछले गुरुवार को यहां एक अजीबोगरीब घटना हुई, जिसका खुलासा अब हुआ है. दरअसल एक चीनी डेलिगेट के पास एक बड़ा बैग देखा गया था जिसकी उन्होंने जांच नहीं करनी दी. इसी बैग को लेकर सुरक्षा एजेंसियों का शक गहरा गया है.
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited