China और Bhutan के बीच Doklam पर समझौते की चर्चा से चिढ़ा India
हाल में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के पास दिखे एक ब्रीफकेस की हर जगह बात हो रही है. चीन की यात्रा के दौरान पुतिन की आर्मी ये ब्रीफकेस थामे दिखी, जो असल में न्यूक्लियर पेटी है. इसमें परमाणु अटैक का कोड होता है ताकि वे कहीं से भी कमांड देकर हमला कर सकें. अमेरिकी राष्ट्रपति के पास भी चमड़े का ऐसा ही ब्रीफकेस दिखता है। लेकिन पहले बात रूस की करते हैं फिर अंकल सैम पर भी आएंगे। परमाणु हमले का सामान समेटे इन ब्रीफकेसों की कहानी क्या है इस वीडियो में हम आपको बताने जा रहे हैं।
अगली खबर

16:38

15:52

08:50

11:22
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited