Al Jazeera के Journalist Wael Dahdouh की Family हुई Israel के Gaza Strike से तबाह

ये गाज़ा में न्यूज चैनल अल जजीरा के चीफ कॉरेस्पोंडेंट वाएल दहदौह हैं जिनके परिवार के चार लोग इजराइली बमबारी में मारे गए हैं। दो साल के पोते की ठंडी पड़ चुकी पेशानी को चूमते इस पत्रकार की तस्वीर जिसने देखी भावुक हो गया। दुनिया भर को ग्राउंड ज़ीरो से जंग की हर एक ख़बर देने वाले पत्रकार की निजी त्रासदी की कहानी अब सुर्खियों में है।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited