किलर Mormugao, पल भर में मिटा देगा दुश्मन की हस्ती | Times Now Navbharat
Indian Navy को दूसरा विध्वंस्क युद्दपोत मिल गया है. चाहे अरब सागर हो या फिर बंगाल की खाड़ी या हिंद महासागर किसी भी तरफ से दुश्मन देश की तरफ नजर उठाकर नहीं देख पाएगा और अगर उसने नजर उठाने की हिमाकत की पलक झपकते ही उसका सफाया हो जाएगा.इस पोत का नाम गोवा के मारमुगाओ पोर्ट के नाम पर रखा गया है. 24 नवंबर 2022 में इसे भारतीय नौसेना को सौंपा गया है.
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited